Dark Mode
  • Wednesday 23 July 2025 22:20:45
प्रसार भारती ने लॉन्च किया खुद का OTT प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स-जियो सिनेमा को देगा टक्कर?

प्रसार भारती ने लॉन्च किया खुद का OTT प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स-जियो सिनेमा को देगा टक्कर?

Prasar Bharati Launches OTT Platform: प्रसार भारती ने 55वें गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के दौरान अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया है, जिसका नाम "Waves" रखा गया है। यह कदम प्रसार भारती के डिजिटल विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है, क्योंकि अब दर्शक भारत सरकार के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न तरह की सामग्री का आनंद ले सकेंगे। प्रसार भारती ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए OTT प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने की जानकारी दी है।

 

इन सुविधाओं से लैस होगा प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म
पोस्ट में प्रसार भारती ने वेव्स की सुविधाएं के बारे में डिटेल्ड जानकारी दी है। वेव्स पर वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग कंटेंट होगा। ये सुविधाएं 12 से ज्यादा भाषाओं में अवेलेबल होंगी। प्रसार भारती के मुताबिक वेव्स का डिजिटल एक्सपीरियंस इंडियन इथॉस को एडवांस तौर पर और फील, फ्रेंडली यूजर इंटरफेस के साथ जोड़ता है।

नेटफ्लिक्स-जियो सिनेमा को टक्कर देगा वेव्स?

ओटीटी के इस दौर में पहले से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ढेर है। नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार से लेकर जी5 और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सब्सक्रिप्शन के साथ लोगों की पसंद बने हुए हैं। हाल ही में जियो सिनेमा और हॉटस्टार आपस में जुड़कर JioStar.com बन गए हैं। अब वेव्स के बाजार में आने के बाद इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए कंपीटीशन बढ़ गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?