Dark Mode
  • day 00 month 0000
Baaghi 4 Review: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जबरदस्त एक्शन धमाका, जानें कैसी है बागी 4

Baaghi 4 Review: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जबरदस्त एक्शन धमाका, जानें कैसी है बागी 4

टाइगर-संजय का धमाकेदार एक्शन देखने लायक


साल की मोस्ट अवेटेड Bollywood Action Movie 2025 यानी Baaghi 4 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने रॉनी के रोल में वापसी की है और इस बार एक्शन और ड्रामा दोनों में चार गुना धमाका देखने को मिलेगा। Baaghi 4 Movie Review के अनुसार, फिल्म में नए सीन, स्टारकास्ट और हाई-वोल्टेज एक्शन फैंस के लिए खास ट्रीट है।

 

Baaghi 4 Story & Action


फिल्म की कहानी पुराने पार्ट्स की तरह रोमांस, ड्रामा और एक्शन से भरपूर है। रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ का किरदार इस बार एक गंभीर ट्रेन एक्सीडेंट से जूझता है, जिससे उसकी जिंदगी बदल जाती है। उसे अपनी प्रेमिका आलिशा (हरनाज कौर संधू) की याद आती है और वह उसे ढूंढने निकल पड़ता है। इस मिशन में उसका सामना खतरनाक विलेन चाको (संजय दत्त) और उसके भाई पाउलो (सौरभ सचदेवा) से होता है। कहानी में कई ट्विस्ट और हाई-एड्रेनालिन Baaghi 4 Action Scenes दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखते हैं।

 

टाइगर श्रॉफ Baaghi 4 में


टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म में अपने एक्शन और मार्शल आर्ट्स कौशल का पूरा उपयोग किया है। फिल्म के Baaghi 4 Action Scenes इतने दमदार हैं कि फैंस उनका हर स्टंट बार-बार देखने को तैयार हैं। हालांकि, कुछ इमोशनल सीन में टाइगर की एक्सप्रेशन थोड़ी सीमित नजर आती हैं। फिर भी, उनके लिए यह रोल फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।

 

संजय दत्त और अन्य स्टार्स


संजय दत्त इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं और उन्होंने अपनी मौजूदगी से कहानी में खौफ पैदा किया है। हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा का रोल थोड़े लिमिटेड है, लेकिन रोमांटिक और सॉन्ग सीन्स में उनका कैरेक्टर हाइलाइट है। फिल्म में Baaghi 4 Hindi Review के अनुसार, म्यूजिक और गाने भी बड़े पर्दे पर धमाल करते हैं।

 

Baaghi 4 Review: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जबरदस्त एक्शन धमाका, जानें कैसी है बागी 4

 

फिल्म का तकनीकी और विजुअल पहलू


फिल्म में विजुअल्स और स्टंट्स पर खास ध्यान दिया गया है। Tiger Shroff Action Film की पहचान मार्शल आर्ट्स और हाई-एंड स्टंट्स है, जो इस फिल्म में शानदार तरीके से दिखाई दे रहे हैं। सिनेमाघरों में Baaghi 4 Movie Review के अनुसार, ये फिल्म एक्शन थ्रिलर का स्तर काफी ऊपर ले जाती है।

 

Baaghi 4 Verdict


Baaghi 4 Hindi Review के मुताबिक, यह फिल्म टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए एक दमदार एक्शन एंटरटेनर है। अगर आप हाई-वोल्टेज एक्शन, थ्रिल और रोमांस का मज़ा लेना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है। हालांकि, कहानी में नए टर्न्स और ड्रामा की तलाश करने वाले दर्शक थोड़े निराश हो सकते हैं। हमारी तरफ से इस फिल्म को 3/5 स्टार दिए जा रहे हैं।

 

स्टार कास्ट और क्रेडिट्स


फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर नजर आए हैं। डायरेक्शन ए हर्षा ने किया है।


Baaghi 4 Movie Review यह साफ करती है कि यह फिल्म एक्शन, रोमांस और थ्रिल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। टाइगर श्रॉफ का कमबैक शानदार है, संजय दत्त का विलेन अवतार देखने लायक है और हाई-एंड Baaghi 4 Action Scenes फिल्म की जान हैं। अगर आप एक्शन लवर्स हैं तो यह फिल्म जरूर देखें।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?