Bollywood News: बॉक्स ऑफिस पर 'द साबरमती रिपोर्ट' की गति धीमी, जानें पांचवें दिन की कमाई
- Renuka
- November 20, 2024
The Sabarmati Report : 'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी गति से चल रही है। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन यह अभी तक 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
'द साबरमती रिपोर्ट' मूवी
12वीं फेल' की जबरदस्त सफलता के बाद विक्रांत मैसी ने अपनी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। यह फिल्म अविनाश सिंह तोमर और अर्जुन भांडेगांवकर द्वारा लिखी गई है और धीरज सरना के निर्देशन में बनी है। एकता आर कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस की गई यह पॉलिटिकल थ्रिलर गोधरा कांड जैसी ऐतिहासिक और सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म ने 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, लेकिन इसके बाद से यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में संघर्ष कर रही है। अब सवाल यह है कि रिलीज के पांचवे दिन 'द साबरमती रिपोर्ट' ने कितना कलेक्शन किया है?
पांचवें दिन की कमाई ?
'द साबरमती रिपोर्ट' के बड़े बजट को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी। हालांकि, विक्रांत मैसी स्टारर इस पॉलिटिकल थ्रिलर की शुरुआत उम्मीद के मुकाबले काफी धीमी रही। फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य प्रमुख राजनेताओं से तारीफ मिली है, लेकिन इसके बावजूद यह दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में असफल रही। रिलीज के पहले दिन से ही 'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने के लिए संघर्ष कर रही है।
फिल्म की पहले दिन का कलेक्शन
बता दें कि- 'द साबरमती रिपोर्ट' की कमाई की शुरुआत काफी धीमी रही, फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 2.1 करोड़ रुपये हो गया। तीसरे दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि चौथे दिन यह घटकर 1.15 करोड़ रुपये रह गई। अब, फिल्म के पांचवे दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। इसी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' की पांच दिनों की कुल कमाई अब 8.75 करोड़ रुपये हो गई है।
राजनेताओं ने की सराहना
'द साबरमती रिपोर्ट' को राजनेताओं से काफी सराहना मिल रही है। वहीं मध्यप्रदेश के सीएम ने इस मूवी को टैक्स फ्रू भी किया है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं, और यह 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आई थी। वहीं अब देखना यह होगा कि वीकेंड पर फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि फिल्म के पास 5 दिसंबर तक ही कमाई का समय है, क्योंकि उसके बाद सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' रिलीज हो जाएगी, जो 'द साबरमती रिपोर्ट' के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..