Dark Mode
  • day 00 month 0000
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का कहर, कई जिलों में भारी बारिश, बिजली आपूर्ति ठप्प

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का कहर, कई जिलों में भारी बारिश, बिजली आपूर्ति ठप्प

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘मोंथा' का लैंडफॉल शुरू होने के बाद का इसका असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में दिख रहा है। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मंगलवार को शाम को करीब सात बजे आंध्र प्रदेश के तट से टकराया। तटीय इलाकों में तेज बारिश और 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाओं ने पेड़ उखाड़ दिए और कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

 

चक्रवाती तूफान मोंथा के कहर से मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा से गुजरने के दौरान करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में कई जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

 

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण लोगों से घरों में रहने और खुले स्थानों पर न जाने की अपील की है। तूफान के असर से 27 से 30 अक्टूबर तक रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) की 97 ट्रेनें कैंसिल, 5 डाइवर्ट और 17 रीशेड्यूल की गई हैं। एयर इंडिया और इंडिगो की कई उड़ानें भी रद्द की गई हैं। विशाखापट्टनम में पूरे दिन उड़ान संचालन बंद रहेगा।

 

मोंथा तूफान के कहर से बचने के लिए करीब 76,000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। मोंथा के कारण ओडिशा के 15 जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। मोंथा से निपटने के लिए तैयार ओडिशा सरकार पहले से ही 800 राहत केंद्र स्थापित कर चुकी है। तटवर्ती क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। मोंथा के मद्देनजर राहत और बचाव कार्यों के लिए 45 टीमें तैनात की गई हैं।


मोंथा साइक्लोन को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि अगले छह घंटों तक यह चक्रवाती तूफान अपनी मौजूदा तीव्रता बनाए रखेगा, जिसके बाद इसके गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तूफान का पिछला हिस्सा अब भूमि क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, "ताजा आंकड़ों के अनुसार गंभीर चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच, काकीनाडा के दक्षिण में, आंध्र प्रदेश और यानम में ऊंची लहरें के बाद तट को पार कर लिया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?