 
                        
        चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का कहर, कई जिलों में भारी बारिश, बिजली आपूर्ति ठप्प
- 
                       Manjushree Manjushree
- October 29, 2025
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘मोंथा' का लैंडफॉल शुरू होने के बाद का इसका असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में दिख रहा है। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मंगलवार को शाम को करीब सात बजे आंध्र प्रदेश के तट से टकराया। तटीय इलाकों में तेज बारिश और 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाओं ने पेड़ उखाड़ दिए और कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
चक्रवाती तूफान मोंथा के कहर से मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा से गुजरने के दौरान करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन घंटों में कई जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
(A) Severe Cyclonic Storm “Montha” [Pronunciation: Mon-Tha] weakened into a Cyclonic Storm over coastal Andhra Pradesh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 28, 2025
The Severe Cyclonic Storm “Montha” [Pronunciation: Mon-Tha] over coastal Andhra Pradesh moved nearly northwestwards with a speed of 10 kmph during past six… pic.twitter.com/cDQmMDqdVm
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण लोगों से घरों में रहने और खुले स्थानों पर न जाने की अपील की है। तूफान के असर से 27 से 30 अक्टूबर तक रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) की 97 ट्रेनें कैंसिल, 5 डाइवर्ट और 17 रीशेड्यूल की गई हैं। एयर इंडिया और इंडिगो की कई उड़ानें भी रद्द की गई हैं। विशाखापट्टनम में पूरे दिन उड़ान संचालन बंद रहेगा।
मोंथा तूफान के कहर से बचने के लिए करीब 76,000 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। मोंथा के कारण ओडिशा के 15 जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। मोंथा से निपटने के लिए तैयार ओडिशा सरकार पहले से ही 800 राहत केंद्र स्थापित कर चुकी है। तटवर्ती क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। मोंथा के मद्देनजर राहत और बचाव कार्यों के लिए 45 टीमें तैनात की गई हैं।
मोंथा साइक्लोन को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि अगले छह घंटों तक यह चक्रवाती तूफान अपनी मौजूदा तीव्रता बनाए रखेगा, जिसके बाद इसके गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तूफान का पिछला हिस्सा अब भूमि क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, "ताजा आंकड़ों के अनुसार गंभीर चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच, काकीनाडा के दक्षिण में, आंध्र प्रदेश और यानम में ऊंची लहरें के बाद तट को पार कर लिया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2376)
- अपराध (160)
- मनोरंजन (423)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1009)
- खेल (439)
- धर्म - कर्म (750)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (592)
- हेल्थ (204)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (559)
- हरियाणा (77)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (284)
- दिल्ली (328)
- महाराष्ट्र (206)
- बिहार (323)
- टेक्नोलॉजी (217)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (130)
- शिक्षा (123)
- नुस्खे (92)
- राशिफल (427)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (2)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (22)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (14)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (47)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                                                                    
                                                                 
                     
                     
                     
                    