Dark Mode
  • day 00 month 0000
छठ पूजा पर दिल्ली-NCR से बिहार तक बारिश का अलर्ट,वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड

छठ पूजा पर दिल्ली-NCR से बिहार तक बारिश का अलर्ट,वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड

छठ पूजा पर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। IMD rain forecast के मुताबिक, आज यानी 27 अक्टूबर से दिल्ली-NCR बारिश अलर्ट लागू रहेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड, जिससे इस साल छठ महापर्व पर मौसम का मिजाज बदल सकता है। रविवार रात से ही बादल छाने शुरू हो गए हैं और सोमवार शाम तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

 

दिल्ली-NCR में बारिश और बढ़ेगी ठंड

 

छठ पूजा पर बारिश का अलर्ट को लेकर IMD rain forecast ने साफ कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में आज से दो दिन तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड, जिसके कारण राजधानी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। मौसम विभाग ने बताया कि आज शाम तक हल्की बारिश हो सकती है, जिससे वायु प्रदूषण में थोड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली-NCR बारिश अलर्ट के चलते प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

 

प्रदूषण से मिलेगी राहत

 

इस समय दिल्ली की हवा ‘खराब’ श्रेणी में है। IMD rain forecast के अनुसार, 27 से 28 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश से AQI में सुधार की संभावना है। छठ पूजा पर बारिश का अलर्ट ने भले ही व्रतधारियों को चिंता में डाला हो, लेकिन इससे हवा की गुणवत्ता बेहतर होगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड और साथ ही हवा में नमी बढ़ेगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।

 

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी असर

 

मौसम विभाग ने यूपी और उत्तराखंड में भी छठ पूजा पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD rain forecast के मुताबिक, 27 से 29 अक्टूबर के बीच पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड और कई इलाकों में रात के समय धुंध छाने की संभावना है। उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान गिरने के आसार हैं।

 

बिहार के मौसम में भी बदलाव के संकेत

 

छठ पूजा 2025 के बीच IMD rain forecast के अनुसार, बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी के सिस्टम के कारण 29 से 31 अक्टूबर तक बिहार के कई जिलों, पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर, में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि छठ पूजा के दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड और सर्द हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर सकती हैं।

 

दिल्ली में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ

 

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-NCR बारिश अलर्ट के तहत 27 से 29 अक्टूबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव रहेगा। इससे राजधानी में दो दिन तक बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार हल्की बारिश हो सकती है। IMD rain forecast के अनुसार, अगर बारिश नहीं हुई तो दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश की तैयारी कर रही है ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके।

 

सर्दी का बढ़ेगा असर, निकले गर्म कपड़े

 

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड का असर अब साफ दिखाई दे रहा है। दिल्ली और नोएडा में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है और नवंबर की शुरुआत तक ठंड काफी बढ़ने की उम्मीद है। छठ पूजा 2025 के समय बारिश और बर्फीली हवाओं के कारण अब गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार सर्दी सामान्य से ज्यादा पड़ने की संभावना है।

 

छठ पूजा पर बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR बारिश अलर्ट और IMD rain forecast सभी इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड और उत्तर भारत का मौसम बदलने वाला है। हालांकि यह बारिश वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेगी, लेकिन साथ ही तापमान गिरने से लोगों को ठंड का एहसास भी कराएगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?