
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: जयपुर समेत 28 जिलों में बदलता मौसम,नवरात्रि पर मिली गर्मी और उमस से राहत
-
Anjali
- September 30, 2025
राजस्थान में बारिश का अलर्ट के तहत मौसम विभाग ने जयपुर समेत 28 जिलों में आज मंगलवार 30 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव नया सिस्टम राजस्थान पर असर डाल रहा है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, यह सिस्टम अगले तीन दिन यानी 3 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा। इसके चलते प्रदेश में कई जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
28 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर ने जयपुर मौसम अपडेट देते हुए बताया कि प्रदेश के 28 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी है। इन जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपूतली बहरोड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर और पाली शामिल हैं। राजस्थान में बारिश का अलर्ट के तहत इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मानसून के बाद भी बारिश का दौर जारी
मानसून का मौसम भले ही राजस्थान से विदा ले चुका हो, लेकिन बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होने की वजह से राज्य में बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि अगले तीन दिन तक कई जिलों में बारिश का असर रहेगा। जयपुर मौसम अपडेट के अनुसार सुबह बूंदाबांदी शुरू हो गई है और दिन के समय तेज धूप के बावजूद बीच-बीच में बारिश हो रही है।
गर्म और उमस भरे जिले
पश्चिमी राजस्थान में तेज धूप के कारण तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जैसलमेर, गंगानगर, लूणकरणसर, चूरू और बाड़मेर में भी दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। वहीं पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश जारी है। इस तरह गर्मी और उमस से राहत मिलने के साथ-साथ कुछ जिलों में मानसून जैसी स्थिति बन रही है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदलाव
दिल्ली-एनसीआर में नवरात्रि पर मौसम ने करवट बदली है। आईएमडी ने दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया था। सुबह 8 बजे तक दिल्ली में मौसम सुहाना रहा, लेकिन 10 बजे के बाद घने काले बादल छा गए और चारों तरफ घुप्प अंधेरा फैल गया। इस बदलाव से दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
दिल्ली में तापमान और वायु गुणवत्ता
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28.7 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा की रुख में बदलाव और पश्चिमी हवाओं की कमज़ोरी के कारण तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में IMD Alert के अनुसार, हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है।
नवरात्रि पर मौसम की राहत
राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव ने नवरात्रि के मेले और त्योहारों पर जाने वाले लोगों के लिए राहत दी है। जयपुर मौसम अपडेट और राजस्थान में बारिश का अलर्ट के चलते लोग अब गर्मी और उमस से बच सकते हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..