Dark Mode
  • day 00 month 0000
गुरुग्राम में भारी बारिश का कहर, स्कूल बंद और कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम का निर्देश

गुरुग्राम में भारी बारिश का कहर, स्कूल बंद और कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम का निर्देश

गुरुग्राम भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया है, कई इलाकों में घंटों लंबा NCR ट्रैफिक जाम लगा और लोगों को घर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार शाम ऑफिस से लौटते समय NH-48 पर वाहनों की 4 किलोमीटर लंबी कतार लगी रही। गुरुग्राम बारिश का कहर इतना था कि कई एंबुलेंस और गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। IMD अलर्ट के बाद आज भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

गुरुग्राम में हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की। सभी सरकारी और प्राइवेट गुरुग्राम स्कूल बंद कर दिए गए हैं और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही कंपनियों से भी कर्मचारियों को गुरुग्राम वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने के लिए कहा गया है। प्रशासन का कहना है कि लोग बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और मौसम का अपडेट लगातार देखते रहें।

 

गुरुग्राम बारिश का कहर का असर सिर्फ शहर तक ही सीमित नहीं है बल्कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ तक फैला हुआ है। लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। IMD अलर्ट के मुताबिक अगले 24 से 36 घंटों तक और भारी बारिश हो सकती है।

 

गुरुग्राम मौसम अपडेट के अनुसार सोमवार को कुछ इलाकों में 120 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। राजीव चौक और दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर पानी भरने से लोगों को कई घंटों तक परेशान होना पड़ा। प्रशासन ने कहा है कि राहत और बचाव टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

 

लगातार गुरुग्राम भारी बारिश और NCR ट्रैफिक जाम की वजह से कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर नाव उतारकर प्रदर्शन किया और कहा कि यह शहर अब "सिंक सिटी" बन गया है। वहीं कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर भाजपा सरकार के "ट्रिपल इंजन मॉडल" पर तंज कसा।

 

फिलहाल गुरुग्राम बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि लोग बिना जरूरत यात्रा न करें और स्कूल-कंपनियां पूरी तरह से ऑनलाइन क्लास और गुरुग्राम वर्क फ्रॉम होम का पालन करें। IMD अलर्ट जारी है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?