Dark Mode
  • day 00 month 0000
तूफान ‘मोंथा’ का कहर: तटीय आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट, कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द

तूफान ‘मोंथा’ का कहर: तटीय आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट, कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द

तूफान मोंथा (Cyclone Montha) आज यानी 28 अक्टूबर की शाम या रात को काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश के तट से टकराने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह मोंथा साइक्लोन अब एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। प्रशासन ने आंध्र प्रदेश हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। हवा की रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है।

 

तूफान मोंथा से बढ़ा खतरा, तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

 

Cyclone Montha के असर से आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने कहा कि यह मोंथा साइक्लोन शाम या रात तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास लैंडफॉल करेगा। आंध्र प्रदेश मौसम अलर्ट के तहत सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। तूफान मोंथा के चलते समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

 

आंध्र प्रदेश हाई अलर्ट पर, सीएम नायडू ने दिए सख्त निर्देश

 

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को Cyclone Montha के प्रभाव से निपटने के लिए तैयारी बढ़ाने का आदेश दिया है। आंध्र प्रदेश हाई अलर्ट पर रखा गया है और जिला प्रशासन को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सीएम ने पुनर्वास केंद्रों में खाना, पानी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मोंथा साइक्लोन के चलते 180 राहत केंद्र बनाए गए हैं और 24x7 कंट्रोल रूम भी शुरू किए गए हैं।

 

मोंथा तूफान से उड़ानें रद्द, रेलवे पर भी असर

 

मोंथा तूफान से उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानें स्थगित कर दी गईं। इसके अलावा मोंथा तूफान से ट्रेनों पर असर भी पड़ा है। Cyclone Montha के कारण साउथ सेंट्रल रेलवे ने 43 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनें दोबारा शुरू की जाएंगी।

 

भारी बारिश का दौर जारी, तटीय जिलों में बाढ़ का खतरा

 

तूफान मोंथा के असर से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। Cyclone Montha के चलते तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में हवा की गति और बढ़ सकती है। इस दौरान 20 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज होने की संभावना है।

 

तूफान ‘मोंथा’ का कहर: तटीय आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट, कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द

 

कंट्रोल रूम और आपात नंबर जारी

 

आंध्र प्रदेश हाई अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं और 74 राहत केंद्र सक्रिय कर दिए हैं। Cyclone Montha की स्थिति पर नजर रखने के लिए 24 ड्रोन तैनात किए गए हैं। कलेक्टर कार्यालय और मंडल अधिकारी कार्यालयों के आपात संपर्क नंबर जारी किए गए हैं ताकि लोग जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता मांग सकें।

 

स्कूल-कॉलेज बंद, जनता से सतर्क रहने की अपील

 

मोंथा साइक्लोन के कारण कई जिलों में आज स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं। चेन्नई, कडलूर और चेंगलपट्टू जिलों में भी भारी बारिश के चलते शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है। प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। Cyclone Montha के बढ़ते असर को देखते हुए NDRF और SDRF की टीमों को भी राहत कार्यों में लगाया गया है।

 

देश के कई राज्यों में दिखेगा असर

 

तूफान मोंथा का असर अब केवल आंध्र प्रदेश तक सीमित नहीं रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, इसके चलते ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। Cyclone Montha के बादल इन राज्यों की ओर बढ़ रहे हैं और अगले दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

 

सावधानी ही बचाव है

 

मोंथा साइक्लोन से जुड़े सभी अपडेट्स पर प्रशासन नजर बनाए हुए है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें। तूफान मोंथा, Cyclone Montha और आंध्र प्रदेश हाई अलर्ट से जुड़ी सभी जानकारियां लगातार अपडेट की जा रही हैं ताकि जनता को समय पर सहायता मिल सके।

 

इमरजेंसी नंबर जारी

 

किसी भी आपात स्थिति में सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने संपर्क नंबर जारी किए हैं, जिनका उपयोग किया जा सकता है:

  • कलेक्टर कार्यालय, अनाकापल्ली: 08924222888, 08924226599, 08924225999
  • राजस्व मंडल अधिकारी कार्यालय, अनाकापल्ली: 08924-223316
  • राजस्व मंडल अधिकारी कार्यालय, नरसीपट्टनम: 08932-224420

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?