Dark Mode
  • day 00 month 0000
Benifits of FD Investment : म्यूचुअल फंड, स्टार्ट अप जैसे ऑप्शन्स के बाद भी क्यों लोगों की पहली पसंद है FD ?

Benifits of FD Investment : म्यूचुअल फंड, स्टार्ट अप जैसे ऑप्शन्स के बाद भी क्यों लोगों की पहली पसंद है FD ?

Benifits of FD Investment : समय बदलने के साथ-साथ कई चीजों में बदलाव आया है। उदाहरण के तौर पर हमारा खानपान, पहनावा, रहन-सहन, रीति-रिवाज से लेकर तकनीक तक में भी आज बदलाव देखे जा रहे हैं। लेकिन एक चीज है जो इन बदलावों के दौर में भी बरकरार है और वो है लोगों में सेविंग्स (Money Saving Habits) की आदत। आज पैसे की बचत करने के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से लेकर, शॉर्ट इन्वेस्टमेंट प्लान्स, शेयर मार्केट (Share Market), स्टार्ट अप से लेकर अपना छोटा उद्योग शुरू करने तक कई विकल्प हैं। इसके अलावा बैंकों में पैसे जमा करवाने को लेकर भी सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंक्स कई तरह की स्कीम्स लेकर आ रहे हैं। लेकिन इन सबके बाद भी आज भी लोगों में एफडी करवाने को लेकर क्रेज बना हुआ है। ऐसे में अगर आप भी अपने फ्यूचर को फाइनेंशियली सिक्योर बनाना चाहते हैं, तो आपको भी एफडी की उन खासियतों के बारे में जरूर जानना चाहिए, जिसकी वजह से आज भी यह लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। आइए आज इसी पर बात करते हैं।

 

एफडी की रेट पर शेयर बाजार का नहीं होता कोई असर

FD को लेकर जो सबसे बड़ी खासियत है वो ये कि अगर आप अपने पैसों को एफडी के तहत जमा करवाते हैं, तो इस पर शेयर मार्केट में होने वाली उठापटक का कोई असर नहीं होता है। यानि शेयर बाजार चढ़े या धड़ाम से आ गिरे, अगर आप एफडी में निवेश करते हैं, तो आपको इसकी टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं एफडी में आपका पैसा डूबने का भी कोई रिस्क नहीं होता है। ऐसे में एफडी उन लोगों की पहली पसंद होती है जो पैसे के मामले में किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

 

Benifits of FD Investment : म्यूचुअल फंड, स्टार्ट अप जैसे ऑप्शन्स के बाद भी क्यों लोगों की पहली पसंद है FD ?

आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं एफडी पर मिलने वाला रिटर्न

इसके अलावा जब आप FD शुरू करवाते हैं, उस समय आपको जितनी ब्याज दर मिल रही है, एफडी पॉलिसी मेच्योर होने पर आपको उसी हिसाब से ब्याज मिल जाएगा। यानि अगर आप 5 साल के लिए 10 लाख रुपए की एफडी करवाते हैं और बैंक आपको 7.5 की रेट दे रहा है, तो आप बड़ी आसानी से ये कैलकुलेट कर सकते हैं कि 5 साल बाद आपको कितनी राशि बैंक से वापस मिलेगी। इससे आप अपने फ्यूचर आइडिया भी प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा बुजुर्गों को सामान्य सेविंग की तुलना में एफडी पर ब्याज ज्यादा मिलता है। इसलिए भी रिटायर्ड लोग एफडी में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं।

अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं एफडी की राशि और मेच्योर अवधि

एफडी की खासियतों की आगे बात की जाए तो आप अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से एफडी की रकम और अवधि चुन सकते हैं। मिनिमम 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए आप एफडी करवा सकते हैं। वहीं रकम की बात करें तो मिनिमम 1 हजार रुपए से इसे शुरू किया जा सकता है, जिसकी अधिकतम कोई लिमिट नहीं है।

Benifits of FD Investment : म्यूचुअल फंड, स्टार्ट अप जैसे ऑप्शन्स के बाद भी क्यों लोगों की पहली पसंद है FD ?

इमरजेंसी सिचुएशन में एफडी से प्रीमेच्योर विड्रॉल की भी सुविधा

इसके अलावा आप जब चाहे एफडी की रकम को निकलवा भी सकते हैं। दरअसल FD पर आमतौर पर लॉक-इन पीरियड होता है, लेकिन अगर कोई इमरजेंसी सिचुएशन आ जाए तो आप प्रीमैच्‍योर विड्रॉल भी कर सकते हैं। हालांकि प्रीमैच्‍योर विड्रॉल के लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है और यह अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होता है। ये एक फीसदी तक हो सकता है। वहीं कुछ बैंक फ्लोटिंग एफडी का भी विकल्प देते हैं। इसमें अगर आप किसी वजह से अपनी एफडी की पूरी या कुछ राशि एफडी मेच्योर होने से पहले ही निकाल लेते हैं और एक निर्धारित समय में वापस जमा भी करवा देते हैं, तो आपकी एफडी लैप्स नहीं होती है।

एफडी की रकम पर आसानी से मिल जाता है लोन

इसी तरह FD के आधार पर आप बैंक से आसानी से लोन भी ले सकते हैं। यानि अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है, तो आप लोन के जरिए भी इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। आमतौर पर जितने रुपए की FD होती है, उसका 90 फीसदी तक रकम लोन के रूप में आसानी से मिल जाती है। आमतौर पर लोन की ब्‍याज दर आपकी FD पर मिलने वाली ब्‍याज दर से 1% ज्‍यादा होती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?