वेल्थ क्रिएशन में अदाणी ग्रीन टॉप पर : मोतीलाल ओसवाल
- Anjali
- December 11, 2024
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) की एक स्टडी में मंगलवार को बताया गया कि अदाणी ग्रीन (Adani Green Energy) पांच साल की अवधि (2019-मार्च 2024) के दौरान सबसे तेजी से वेल्थ क्रिएट करने वाली कंपनी रही है। इस दौरान अदाणी समूह (Adani Group) की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट ने 118 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट(CAGR) से रिटर्न दिया है।' 29वीं मोतीलाल ओसवाल एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी' के अनुसार, अगर 10 सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में 2019 में 10 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो 2024 में उस निवेश की वैल्यू 1.75 करोड़ रुपये हो गई है।
अदाणी एंटरप्राइजेज लगातार तीसरी बार बना 'बेस्ट ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर'
इस दौरान निवेशकों को करीब 77 प्रतिशत की सीएजीआर से रिटर्न मिला है, जबकि इस अवधि में निफ्टी 50 ने 14 प्रतिशत की सीएजीआर का रिटर्न दिया है। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) लगातार तीसरी बार 'बेस्ट ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर' रहा है।
फाइनेंशियल सेक्टर वेल्थ क्रिएट करने में सबसे आगे
भारत में 2019-2024 के बीच शीर्ष 100 वेल्थ क्रिएटर्स ने 138 लाख करोड़ से ज्यादा की वेल्थ पैदा की है। रिपोर्ट में बताया गया कि फाइनेंशियल सेक्टर वेल्थ क्रिएट करने में सबसे आगे रहा है। इसके बाद टेक्नोलॉजी और यूटिलिटी का नंबर है। 019-2024 के बीच सरकारी कंपनियों का भी वेल्थ क्रिएट करने में अहम योगदान रहा है। पिछली तीन स्टडी में 20 पीएसयू का वेल्थ क्रिएशन में योगदान 17 प्रतिशत का रहा है।
नौ फाइनेंशियल कंपनियों का लाभ 5 वर्षों में 19 गुणा बढ़ा
स्टडी में बताया गया कि पीएसयू में वेल्थ क्रिएशन को बढ़ावा देने वाला प्रमुख कारण कंपनियों के मुनाफे में इजाफा होना है। नौ फाइनेंशियल कंपनियों का लाभ 5 वर्षों में 19 गुणा बढ़ा है और कोल इंडिया का लाभ 5 वर्षों में 4 गुना बढ़ा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..