
दो दिन बंद रहेगा HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड और UPI, नेट बैंकिंग भी रहेगा ठप
-
Anjali
- December 14, 2024
HDFC UPI Service: HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 14 और 15 दिसंबर 2024 को कुछ बैंक सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इस दौरान, बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में रुकावट हो सकती है। यह कदम बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निर्धारित रखरखाव कार्य के तहत उठाया जा रहा है। इस दौरान क्रेडिट कार्ड लेनदेन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और डिमैट लेनदेन सहित कई सेवाएं प्रभावित होंगी।
14 दिसंबर को बंद रहेंगी ये सेवाएं:
1:00 से 1:30 बजे तक: क्रेडिट कार्ड लेनदेन नहीं हो सकेगा।
2:30 से 5:30 बजे तक: नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, फंड ट्रांसफर (UPI, IMPS, NEFT, RTGS), मर्चेंट पेमेंट्स, खाता संबंधी जानकारी और डिपॉजिट सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
5:00 से 7:00 बजे तक: डिमैट लेनदेन प्रभावित रहेगा।
10:00 बजे (14 दिसंबर) से 12:00 बजे (15 दिसंबर) तक: नेट बैंकिंग के ऑफर टैब का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
15 दिसंबर को भी रहेंगी कुछ सेवाएं बंद:
1:00 से 5:00 बजे तक: नए नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर म्यूचुअल फंड लेनदेन अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।
HDFC बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपनी बैंकिंग एक्टिविटी पहले से ही प्लान कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। इस शेड्यूल में रुकावट केवल रखरखाव के कारण है, जो बैंकिंग प्रणाली को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक है।
ग्राहकों को किया अलर्ट
बैंक ने अपने ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इन तयशुदा समय में सेवाओं का उपयोग करने से बचें और अपने जरूरी बैंकिंग कार्य पहले ही निपटा लें। यह प्रयास ग्राहकों को लंबे समय तक निर्बाध और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
HDFC बैंक की यह पहल उनकी प्रणाली में सुधार और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से की गई है। ग्राहकों से अपेक्षा है कि वे इस अस्थायी असुविधा को समझेंगे और समय पर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक की सलाह का पालन करेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1698)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (280)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (713)
- खेल (345)
- धर्म - कर्म (528)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (411)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (214)
- महाराष्ट्र (134)
- बिहार (111)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (87)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (315)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (29)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..