
Business News: Blinkit और Zepto की बढ़ेगी मुसीबत, Amazon 10 मिनट में घर पहुंचाएगा सामान, जानें कब होगा लॉन्च
-
Renuka
- November 27, 2024
Amazon : अमेजन अब Blinkit और Zepto को चुनौती देने के लिए भारतीय बाजार में अपनी क्विक ई-कॉमर्स सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Amazon का यह नया प्लेटफॉर्म भी उन्हीं की तरह 10 मिनट के भीतर ग्राहकों के घर सामान डिलीवर करेगा।
Amazon का नया प्लेटफॉर्म
अमेजन जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया वेंचर पेश करने की योजना बना रहा है। कंपनी एक क्विक डिलीवरी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है, हालांकि इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यह सर्विस दिसंबर में शुरू हो सकती है और 2025 की शुरुआत तक पूरी तरह रोलआउट हो सकती है। इस नई सर्विस का उद्देश्य भारतीय ग्राहकों को तेज़ और सुविधाजनक शॉपिंग का अनुभव देना है। वहीं इस नई सर्विस के जरिए ग्राहक आसानी से घर बैठे सामान मंगवा सकेंगे, और यह डिलीवरी काफी तेज होगी।
ग्राहकों को होगी आसानी
नई सर्विस के जरिए ग्राहक अब घर बैठे ही सामान मंगवा सकेंगे, और साथ ही डिलीवरी काफी तेज होगी। हालांकि, जैसे अन्य प्लेटफार्म्स पर देखा जाता है, अमेजन पर भी विभिन्न उत्पादों की कीमतों में अंतर हो सकता है। मौजूदा समय में, अमेजन फ्रेश के माध्यम से ग्राहक 24 से 48 घंटे के भीतर डिलीवरी प्राप्त करते हैं, लेकिन नई क्विक डिलीवरी सर्विस इन समयसीमाओं को और भी कम कर सकती है।
कब लॉन्च होगी सर्विस
बता दें कि Amazon की एक रिपोर्ट के अनुसार- कंपनी की नई क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस काफी तेज होगी, हालांकि अभी तक इस सेवा का आधिकारिक नाम तय नहीं किया गया है। ऐसा अनुमान है कि लॉन्च से पहले इसका नाम और अन्य डिटेल्स सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। यह सर्विस दिसंबर 2024 या फिर 2025 की शुरुआत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकती है।
अन्य डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स के लिए बढ़ेगी मुसीबत
Amazon की यह नई सर्विस मौजूदा डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स जैसे Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने वाली है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार- अमेजन की क्विक डिलीवरी सर्विस इन प्लेटफॉर्म्स के लिए चुनौती पेश कर सकती है। इसके अलावा, नई सर्विस के लॉन्च के बाद, कंपनी नए कर्मचारियों की हायरिंग भी कर सकती है। हालांकि, इस मामले में अमेजन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है, और कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार- भारत में एक प्रमुख ई-कॉमर्स खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए अमेजन के लिए यह कदम उठाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1834)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (297)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (763)
- खेल (359)
- धर्म - कर्म (556)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (441)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (223)
- महाराष्ट्र (146)
- बिहार (141)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (93)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (337)
- वीडियो (1040)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..