
आज़म खान की रिहाई में नया ट्विस्ट, बेल बॉन्ड में ग़लत एड्रेस की वजह से फंस गया मामला
-
Anjali
- September 23, 2025
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान की रिहाई का रास्ता लगभग साफ हो गया था, लेकिन बेल बांड में गलत एड्रेस की वजह से अब मामला अटका हुआ है। उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में लगभग 23 महीने बाद बाहर आने वाले आज़म खान के समर्थकों का हुजूम जेल के बाहर जमा है और वे उनकी रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जेल प्रशासन ने बताया कि आज़म खान के खिलाफ दर्ज 72 मुकदमों में रिहाई के आदेश मिल चुके हैं, लेकिन बेल बांड की त्रुटि की वजह से प्रक्रिया रुकी हुई है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने आज़म खान के 19 मुकदमों में रिहाई परवाने जारी किए। इससे पहले 53 अन्य मामलों में भी रिहाई परवाने मिल चुके थे। कुल मिलाकर 72 मामलों में अब आज़म खान की रिहाई सुनिश्चित की जा चुकी थी, लेकिन बेल बांड में एड्रेस गलत होने की वजह से प्रक्रिया को रोका गया। जेल प्रशासन के मुताबिक, किसी भी कैदी की रिहाई के लिए बेल बांड में सही और पूरा पता होना अनिवार्य है।
जानकारी के अनुसार आज़म खान को डूंगरपुर प्रकरण में 10 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है। इसके बाद 19 मामलों में भी जमानतें दाखिल की गई थीं और कोर्ट ने उनका सत्यापन किया। जमानत प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन बेल बांड में गलत एड्रेस की वजह से आज़म खान की रिहाई में देरी हुई है।
जेल प्रशासन के अनुसार अब आज़म खान के नए दस्तावेजों को सही कर लिया जाएगा, उसके बाद ही रिहाई की प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। इस बीच सीतापुर जेल के बाहर आज़म खान के समर्थकों का हुजूम जुटा हुआ है, जो उनकी रिहाई का इंतजार कर रहा है। समर्थक बेसब्री से आज़म खान को देखने और उनका स्वागत करने के लिए मौजूद हैं।
उत्तर प्रदेश के रामपुर से जुड़ा क्वालिटी बार प्रकरण और अन्य मामलों के कारण लंबे समय से जेल में बंद आज़म खान की यह रिहाई सपा समर्थकों और राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा में है। बेल बांड में फंसा यह नया पेच अब उनकी रिहाई के लिए अंतिम बाधा बन गया है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही आज़म खान जेल से बाहर आएंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2263)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (417)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..