Dark Mode
  • day 00 month 0000
J&k Encounter : सेना के जवानों को मिली बड़ी सफलता, सोपोर में 2 आतंकी ढेर

J&k Encounter : सेना के जवानों को मिली बड़ी सफलता, सोपोर में 2 आतंकी ढेर

J&k Encounter :  सेना के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। वहीं सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोपोर में 2 आतंकवादियों को मार गिराया। और साथ ही लश्कर के आतंकियों की मदद करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कमांडिंग अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी मिली थी ।

 

आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन
जम्मू- कश्मीर में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महत्वपूर्ण घटनाओं को अंजाम दिया है। वहीं शुक्रवार यानी 8 नवंबर को सोपोर में सेना ने एक सटीक ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। श्रीनगर में हुए एक ग्रेनेड हमले के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की प्रभावी कार्रवाई का संकेत मिला है।


3 आतंकी गिरफ्तार
इसी के साथ ही श्रीनगर में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन सहयोगियों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस हमले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप 12 नागरिक घायल हो गए थे। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक, वी.के. बिरदी ने बताया कि पकड़े गए आतंकवादियों की पहचान उसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। सभी आरोपी श्रीनगर के इखराजपोरा इलाके के निवासी हैं।


कमांडिंग ऑफिसर ने दी जानकारी
7 सेक्टर आरआर के कमांडिंग ऑफिसर दीपक मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि- 7 नवंबर की शाम उन्हें एक खुफिया जानकारी मिली कि पानीपुरा गांव में दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने इलाके में प्रवेश किया, आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सटीक कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। उनके पास से भारी मात्रा में युद्ध सामग्री और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच से यह सामने आया कि ये आतंकवादी कुछ दिनों से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय थे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?