Rajasthan News : भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, RPSC द्वारा करवाई गई RO-EO भर्ती परीक्षा 2022 रद्द
- Neha Nirala
- October 25, 2024
Rajasthan News : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से करवाई गई राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 (RO) और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-4 (EO) प्रतियोगी परीक्षा 2022 को निरस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 14 मई 2023 को इसकी भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। वहीं ये भर्तियां स्वायत्त शासन विभाग में की जानी थीं।
111 पदों के लिए हुई थी परीक्षा, 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थी हुए थे शामिल
बताया जा रहा है कि 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-4 के पदों को लेकर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद आयोग की ओर से इसका परीक्षा परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 311 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए योग्य पाया गया था।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 65 हजार पदों पर बंपर भर्ती, RSMSSB ने जारी किया कैलेण्डर
14 मई 2023 को करवाई थी परीक्षा
इस परीक्षा को लेकर 14 मई 2023 को हुई लिखित परीक्षा के बाद इसी दिन नया शहर थाना, बीकानेर में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने के संबंध में एफआईआर (FIR) करवाई गई थी। मामले की जांच में 8 अगस्त 2023 को यह सामने आया कि परीक्षा केंद्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज (Hightech Electronic Devices) के जरिए नकल की गई थी। वहीं मामले को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से मिली शिकायतों के संबंध में आरपीएससी ने 12 जून 2024 को शिकायतों की जांच के लिए एटीएस और एसओजी (ATS and SOG) को लिखा था। वहीं दस्तावेज सत्यापन में शामिल हुए अभ्यर्थियों को लेकर भी संशय होने पर आयोग ने 2 अगस्त 2024 और 8 अगस्त 2024 को कई अभ्यर्थियों का फिर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर एक नोट तैयार किया था, जिसमें 14 अगस्त 2024 को अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस और एसओजी को मामले में आगे की जांच करने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़ें- विदेश में पढ़ने का पाएं सुनहरा अवसर, स्कॉलरशिप के जरिए विदेश में पढ़ना आसान
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..