Dark Mode
  • day 00 month 0000
'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में पीएम का संबोधन, 'आप-दा से दिल्ली को कराना है मुक्त'

'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में पीएम का संबोधन, 'आप-दा से दिल्ली को कराना है मुक्त'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मेरा बूछ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि वर्षों तक बूथ से मेरा काम रहा है। सोशल मीडिया व नमो एप के के माध्यम से ढेर सारे सुझाव आए हैं।

 

हर बूथ पर तीन-चार पीढी के कार्यकर्ता-पीएम

दिल्ली के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की क्या ताकत है यह किसी से छिपा नहीं है। इस बार आपने दिल्ली के हजारों बूथ जीतें तब जाकर सभी सातों सीटों पर भाजपा विजयी हुई है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली में यह जो संगठन की ताकत है कि प्रत्येक बूथ पर तीन-चार पीढी के कार्यकर्ता हैं। यही शक्ति विधानसभा में भाजपा को प्रचंड विजयी दिलाएगी।

 

 

 

 

'हर बूथ पर 50 फीसदी से अधिक मतदान बढ़ाने की हो कोशिश'

चुनाव में सिर्फ विजय काफी नहीं है। इससे प्रत्येक बूथ दो लक्ष्य तय कर सकता है। एक मतदान के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे। पिछले 10 वर्षों में जितना मतदान हुआ है उससे अधिक मतदान मेरे बूथ पर होगा। प्रत्येक बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक मत कैसे मिले। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर रहने वाले सभी का दिल जीतना है।

 

पीएम ने केजरीवाल पर बोला हमला

सड़कों पर देर रात तक काम कर रही हैं। भाजपा की जीत पक्की करने के लिए दिल्ली की जनता निकल पड़ी है। आप लोगों को पांच फरवरी को अधिक से अधिक जनता को मतदान केंद्र तक पहुंचाना है। ठंड कितनी भी अधिक क्यों न हो हमें सुबह से ही मतदान की तीव्रता बढ़ानी है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?