Dark Mode
  • day 00 month 0000
रेलवे की गलती से केरल एक्सप्रेस पर होने वाला था हादसा, ठीक बताकर फिर से काट दिया था ट्रैक

रेलवे की गलती से केरल एक्सप्रेस पर होने वाला था हादसा, ठीक बताकर फिर से काट दिया था ट्रैक

बीती 30 सितंबर को यूपी के ललितपुर में एक ट्रेन हादसा होते-होते बचा था। यहां तिरुवंतपुरम से चलकर नई दिल्ली जाने वाली केरल एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार (Kerala Express train accident) होने से बची थी। रेल प्रशासन की गलती के चलते ट्रेन को ललितपुर के पास टूटी पटरी पर दौड़ा दिया गया था। रेलवे की ओर से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की ओर से गठित की गई कमेटी की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। जांच में सामने आया कि पीडब्ल्यूआई ने जान बूझकर स्टेशन मास्टर को ट्रैक ठीक होने की एनओसी देकर केरल एक्सप्रेस दौड़ाई थी। ट्रेन जिस ट्रैक पर दौड़ रही थी, उसी ट्रैक को पीडब्ल्यूआई ने फिर से कटवा दिया था। गनीमत रही कि ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। रेल प्रशासन पीडब्ल्यूआई (पॉथवे इंस्पेक्टर) के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।

 

सेक्शन इंजीनियर की अनापत्ति जारी करने के बाद दोबारा काटा गया ट्रैक
जानकारी के मुताबिक जांच में सामने आया कि पीडब्ल्यूआई ने रेल ट्रैक पैकिंग के लिए इंजीनियरिंग विभाग से डेढ़ घंटे का रेल ब्लॉक मांगा था। ब्लॉक मिलने के बाद काम हुआ और दोपहर 3.10 बजे सेक्शन इंजीनियर ने स्टेशन मास्टर को अनापत्ति पत्र जारी कर बताया कि ट्रैक मरम्मत के बाद ट्रेन संचालन के लिए तैयार है। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने केरल एक्सप्रेस को दौड़ा दिया था। इसी बीच पीडब्ल्यूआई ने फिर से ट्रैक कटवा दिया।

इमरजेंसी ब्रेक लगाने से टला हादसा, यात्रियों में मच गई थी चीख-पुकार अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से चल रही ट्रेन नंबर 12625 केरला एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे बीना पहुंची थी। यहां दैलवारा से ललितपुर के बीच ट्रैक टूटे होने पर रेलकर्मी ट्रैक मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इसी बीच केरल एक्सप्रेस तेज गति से वहां आ गई। यहां काम रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। इसके बाद रेलकर्मी ट्रैक छोड़कर भाग खड़े हुए थे। वहीं जब ट्रेन के ड्राइवर की नजर लाल झंडी पर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दिए थे। लेकिन तबतक ट्रेन के तीन कोच टूटी हुई पटरी से आगे निकल चुके थे। एकाएक लगे ब्रेक के चलते ट्रेन में जोरदार झटका लगा, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा करते हुए रेलवे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ।

ललितपुर में टला बड़ा रेल हादसा

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?