Dark Mode
  • day 00 month 0000
नूंह दंगों के आरोपी मामन खां ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, भाजपा के देवेंद्र अत्री सिर्फ 32 वोटों से जीते

नूंह दंगों के आरोपी मामन खां ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, भाजपा के देवेंद्र अत्री सिर्फ 32 वोटों से जीते

Haryana Election 2024 : हरियाणा में धर्मेंद्र प्रधान, सतीश पूनिया की रणनीति कारगर साबित हुई और तमाम अटकलों को खारिज करते हुए भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी यहां 48 सीटें जीतकर फिर से सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रही है। इसके साथ ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। हालांकि कल भाजपा को मिले बहुमत के बाद से ही इस तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं, जिनमें नायब सिंह सैनी को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही जा रही है।

 

मामन खां सबसे ज्यादा अंतर से जीते, भाजपा उम्मीदवार को 98 हजार वोटों से दी मात
वहीं चुनाव नतीजों के बाद सब लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि सबसे बड़ी जीत किस नेता के नाम दर्ज हुई और किस प्रत्याशी का मुकाबला सबसे ज्यादा कड़ा रहा। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा की फिरोजपुर झिरका सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान के नाम सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई। मामन खान ने इस बार चुनाव में 98 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के नसीम अहमद को पराजित किया। बता दें मामन खान नूंह दंगों में गिरफ्तार किए गए थे। वहीं अगर कांटे की टक्कर वाली सीट की बात करें, तो सबसे कम अंतर से भाजपा के देवेंद्र अत्री ने उचाना कलां सीट पर जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रत्याशी को सिर्फ 32 वोटों के अंतर से हराया।

 

ये भी पढ़ें-

हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक, राजस्थान में भी जश्न का माहौल, मदन राठौड़ का डोटासरा पर तंज

फिरोजपुर झिरका सीट पर आप प्रत्याशी से ज्यादा नोटा को मिले वोट

मामन खान को जहां इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 1 लाख 30 हजार 497 वोट मिले, वहीं भाजपा के नसीम अहमद को केवल 32 हजार 56 वोट मिले। इसके अलावा आईएनएलडी प्रत्याशी मोहम्मद हबीब को 15 हजार 638 वोट ही मिले। अन्य प्रत्याशियों में इस सीट पर जेजेपी के जान मोहम्मद को केवल 720 वोट, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वसीम जफर को NOTA से भी कम वोट मिले। जहां NOTA को 439 वोट मिले, जबकि AAP कैंडिडेट को केवल 234 वोट मिले।

 

उचाना कलां सीट पर सबसे कम अंतर से जीते भाजपा प्रत्याशी, दुष्यंत चौटाला को मिले सिर्फ 7950 वोट
इसके अलावा अगर सबसे कम अंतर से जीत की बात करें तो वो उचाना कलां से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र अत्री की हुई है। इस सीट पर देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को महज 32 वोटों से हराया है। जहां देवेंद्र अत्री को 48 हजार 968 वोट मिले हैं, वहीं बृजेंद्र सिंह को 48 हजार 936 वोट मिले। इसके अलावा इस सीट पर सबसे चर्चित नाम पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का था, जो इस बार 5वें नंबर पर रहे। दुष्यंत को महज 7,950 वोट ही मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट पवन फौजी 8वें नंबर पर रहे।

 

ये भी पढ़ें-

हरियाणा चुनाव में 'गेम चेंजर' साबित हुए सतीश पूनिया, कांग्रेस के पंजे से छीन लाए 'जीत'

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?