हरियाणा चुनाव में 'गेम चेंजर' साबित हुए सतीश पूनिया, कांग्रेस के पंजे से छीन लाए 'जीत'
- Neha Nirala
- October 8, 2024
Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतगणना फिलहाल जारी है। लेकिन मौजूदा रुझानों को देखें तो हरियाणा में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। इससे भाजपा में खुशी की लहर छाई हुई है और यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नतीजे घोषित होने से पहले जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इस बात की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि हरियाणा में भाजपा की जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा।
सतीश पूनिया की अगुवाई में भाजपा ने की शानदार वापसी
इस बात की चर्चा इसलिए भी है क्योंकि हरियाणा में भाजपा ने चुनाव जिताने के लिए उन सतीश पूनिया को प्रभारी बनाया था, जो 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए थे। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि सतीश पूनिया का राजनीतिक करियर अब खत्म होने वाला है। लेकिन जिस तरह से हरियाणा में सतीश पूनिया की अगुवाई में भाजपा ने चुनाव में शानदार वापसी की है, उसके बाद से हरियाणा के नेताओं के साथ ही सतीश पूनिया भी फिर से लाइम लाइट में आ गए हैं।
काफी मजबूत नजर आ रही थी कांग्रेस, लेकिन चुनावी रुझानों में बदली तस्वीर
दरअसल हरियाणा में भाजपा ने एंटी-इनकम्बेंसी को कम करने के लिए चुनाव से करीब 6 महीने पहले ही मुख्यमंत्री बदला था और मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इसके बाद भी यहां कांग्रेस का पक्ष काफी मजबूत माना जा रहा था और कयास लग रहे थे कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है। वहीं हाल ही में आए एक्जिट पोल में भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे किए गए थे। लेकिन चुनाव परिणामों से जो तस्वीर निकलकर सामने आई है, उनमें एक्जिट पोल के नतीजे एक बार फिर गलत साबित हुए हैं और यहां हरियाणा में भाजपा की फिर से सरकार बनने जा रही है।
सतीश पूनिया ने पहले ही कर दी थी जीत की भविष्यवाणी
हरियाणा में जैसी सियासी परिस्थितियां बनी थीं, उसके बाद यहां भाजपा का जीतना लगभग नामुमकिन लग रहा था। लेकिन सतीश पूनिया ने यहां धरातल पर पार्टी को चुनाव जिताने के लिए जो कड़ी मेहनत की और उम्मीदवारों को टिकटों का बंटवारा किया गया, उसमें सतीश पूनिया का अनुभव साफ झलकता है, ये बात और है कि सतीश पूनिया ने हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान ही हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक की भविष्यवाणी कर दी थी।
जल्द खत्म हो सकता है सतीश पूनिया का वनवास, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
इस बीच इस बात की भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के मुंह से जीत छीनने वाले सतीश पूनिया का वनवास जल्द ही खत्म हो सकता है और राजस्थान में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें इससे पहले सतीश पूनिया को राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चाएं थीं। हालांकि ये चर्चाएं सिर्फ कयास बनकर रह गईं और सिरे नहीं चढ़ पाईं। लेकिन हरियाणा चुनाव के नतीजों से सतीश पूनिया ने ये साबित कर दिया है कि वे पार्टी के परफॉर्मिंग एसेट हैं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..