Dark Mode
  • day 00 month 0000
हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक, राजस्थान में भी जश्न का माहौल, मदन राठौड़ का डोटासरा पर तंज

हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक, राजस्थान में भी जश्न का माहौल, मदन राठौड़ का डोटासरा पर तंज

Haryana Election Results 2024 : हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। वहीं राजस्थान में भी हरियाणा में भाजपा की जीत की हैट्रिक का जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ हरियाणा, बल्कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर भी बात की। साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज भी कसा।

 

मदन राठौड़ बोले- हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकारा
मदन राठौड़ ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में देश की जो प्रतिष्ठा बढ़ाई और विकास के नए आयाम स्थापित किए, इन चुनाव नतीजों ने उस पर जनता की मुहर लगाने का काम किया है। हालांकि कांग्रेस ने भ्रम फैलाने कोशिश की, लेकिन जनता ने उनको चुनाव में सिरे से नकार दिया। हरियाणा में कांग्रेस ने तमाम हथकंडे अपनाकर जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन वे चुनाव हार गए।

 

किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में कुछ सीटों का हुआ नुकसान- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
आरक्षण के मुद्दे पर मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रम पैदा किया कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में जाकर कहा कि हम सत्ता में आए तो आरक्षण खत्म करेंगे। जनता को कांग्रेस की मंशा समझ में आ गई है और इसीलिए कांग्रेस को सबक भी सिखा दिया है। हालांकि हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते भाजपा को कुछ सीटों का नुकसान हुआ है, लेकिन जनता अब समझ चुकी है कि मोदी सरकार जो किसान बिल लेकर आई थी वो जनता के हित में थे।

 

हरियाणा में कांग्रेस की हार को लेकर डोटासरा पर कसा तंज
वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर राठौड़ ने कहा कि चुनाव परिणाम चाहे कुछ भी हों, लेकिन वहां निष्पक्ष चुनाव होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। पत्थरबाज आज कश्मीर से गायब हो गए हैं, वहां पर शांति का वातावरण है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी भाजपा को भारी जीत मिलने का दावा किया। वहीं हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर मदन राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा गमछा घुमाते-घुमाते रह गए, गमछे ने उनको ही घुमा दिया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?