Dark Mode
  • day 00 month 0000
हरियाणा में हैट्रिक की ओर बढ़ रही भाजपा, कांग्रेस कर रही जीत का दावा, J&K में इंडिया गठबंधन आगे

हरियाणा में हैट्रिक की ओर बढ़ रही भाजपा, कांग्रेस कर रही जीत का दावा, J&K में इंडिया गठबंधन आगे

Haryana and Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 Updates :

हरियाणा और जम्म-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम से डाले गए वोटों की गिनती शुरू हुई, जो कि फिलहाल जारी है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में जहां कांग्रेस बढ़त हासिल करती दिख रही थी, वहीं अब भाजपा ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया है। हरियाणा में अंबाला कैंट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अनिल विज आगे चल रहे हैं।

 

खबर लगातार अपडेट हो रही है....

 

यह भी पढ़ें

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, दिग्गजों की वजह से सबसे हॉट बनी हुई हैं ये सीटें

Haryana और Jammu Kashmir में इस बार किसका खेला खराब कर रहा फलौदी सट्टा

Haryana Election: कांग्रेस को जीत की उम्मीद, भाजपा ने भी नहीं छोड़ी आस

जम्मू कश्मीर में 48 सीटें जीतने वाले के सिर बंधेगा जीत का सेहरा वहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। यहां फिलहाल नेशनल कॉन्फ्रेंस ज्यादातर सीटों पर बढ़त हासिल करती नजर आ रही है। बता दें जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटों पर चुनाव मतगणना हो रही है। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 48 रहने वाला है। जो पार्टी 48 या इससे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहती है, जीत का सेहरा उसी के सिर सजेगा। जम्मू-कश्मीर में शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत बता दें जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव करवाए गए हैं। हालांकि शुरुआती रुझानों में धारा 370 का समर्थन करने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। ऐसे में शुरुआती रुझानों को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार बनाने के लिए हमें किसी के भी समर्थन की जरूरत नहीं है। हम स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने जा रहे हैं। हरियाणा में पल-पल बदल रही सियासी तस्वीर जबकि हरियाणा की बात करें, तो यहां हर पल तस्वीर लगातार बदल रही है। ऐसे में भाजपा फिर से सत्ता हासिल करने में कामयाब रहती है, या फिर कांग्रेस सत्ता में वापसी करती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इसके साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में किंग मेकर की भूमिका में रही दुष्यंत चौटाला की जेजेपी इस बार कितनी सीटें हासिल कर पाती है, यह भी देखना दिलचस्प होगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। यहां कई दिग्गजों और चर्चित चेहरों की साख दांव पर है। ऐसा ही एक चेहरा विनेश फोगाट भी हैं। वे राज्य की जुलाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि फिलहाल के चुनावी मतगणना में विनेश फोगाट भाजपा के योगेश कुमार से पीछे चल रही हैं। हालांकि 5वें राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद विनेश फोगाट ने फिर से वापसी की है और अब भाजपा के योगेश कुमार और विनेश फोगाट के बीच का अंतर सिर्फ 1417 वोटों का रह गया है। हालांकि वे अभी भाजपा प्रत्याशी से पीछे चल रही हैं। योगेश कुमार को अब तक 22 हजार 211 और विनेश फोगाट को 20 हजार 794 वोट मिले हैं। इस बीच विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा क्षेत्र के जींद में बने मतगणना स्थल पर पहुंचीं और मतदान केंद्र का दौरा किया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?