Dark Mode
  • day 00 month 0000
Haryana Election:  कांग्रेस को जीत की उम्मीद, भाजपा ने भी नहीं छोड़ी आस

Haryana Election: कांग्रेस को जीत की उम्मीद, भाजपा ने भी नहीं छोड़ी आस

हरियाणा।

चुनाव आयोग के रात एक बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 66.96% वोटिंग रिकॉर्ड की गई। आगे इसमें बदलाव हो सकता है। 2019 में 68.20% मतदान हुआ था। यानी वोटिंग 1.24% कम हुई है। लेकिन उसके पहले आज अलग-अलग मीडिया चैनल्स और सर्वे एजेंसीज द्वारा जारी एग्जिट पोल्स के आंकड़ों में कांग्रेस के लिए गुड न्यूज आई है। अब तक जारी सभी पोल्स में कांग्रेस पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है। वहीं हरियाणा में बीजेपी दस की सत्ता विरोधी लहर के चलते बाहर हो सकती है। 8 अक्टूबर को घोषित होने वाले नतीजों से पहले लोगों को एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है।

बीजेपी को अभी भी जीत की उम्मीद

एक तरफ एग्जिट पोल्स बीजेपी की चिंता बढ़ा रहे है लेकिन बीजेपी ने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है।  बीजेपी के नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दावा है कि 8 अक्टूबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे तो बीजेपी ही राज्य में सरकार बनाएगी। वहीं कांग्रेस में खासी खुशी का माहौल है। हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का दावा है कि कांग्रेस एग्जिट पोल के आंकड़ों से भी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी।

30 से ज्यादा झड़पों के बीच पूरा हुआ चुनाव

इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा टेस्ट बीजेपी का है। क्योंकि वो पिछले दस साल से सरकार चला रही है और उसे इस चुनाव में सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर दी थी और नतीजा 5-5 सीट पर रहा था। ऐसे में यह देखना होगा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर होती है या जनता किसी एक दल को पूरे बहुमत के साथ सत्ता तक पहुंचाती है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?