Dark Mode
  • day 00 month 0000
Swara Bhaskar Troll: मौलाना के साथ स्वरा भास्कर को देख लोगों में आक्रोश, लुक देखकर भड़के यूजर्स

Swara Bhaskar Troll: मौलाना के साथ स्वरा भास्कर को देख लोगों में आक्रोश, लुक देखकर भड़के यूजर्स

Swara Bhaskar Troll: 36 साल की स्वरा भास्कर की अपने शौहर फहज अहमद के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तहलका मच गया है। स्वरा भास्कर और उनके शौहर फहद अहमद की वायरल तस्वीर में एक और शख्स भी नजर आ रहा है, जो हाल ही में अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में था। इस शख्स ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया और आम जनता में काफी हंगामा मचा हुआ है। वायरल तस्वीर में स्वरा और फहद के साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी हैं। जिनके बगल में खड़े होकर स्वरा फोटो क्लिक करवाती दिखीं। इस फोटो में ना केवल मौलाना को लेकर स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उनके लुक को लेकर भी ट्रोल्स निशाना बना रहे हैं।

 

साहब की खिदमत में हाजिर हुए
स्वरा भास्कर और उनके पति फहज अहमद की सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें अब चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। फहज अहमद ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक मौलाना के साथ अकेले नजर आ रहे हैं। इसके बाद, एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें फहज अपनी बीवी स्वरा भास्कर के साथ मौलाना के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर कर लिखा- 'जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाजा।'

 

 

चुनाव प्रचार में उतरीं स्वरा

दरअसल, फहज अहमद इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (NCP) से अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ये उनका पहला विधानसभा चुनाव हैं। इस सीट से उनकी टक्कर पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से है। इसी चुनाव में अपने शौहर के लिए स्वरा भास्कर भी मैदान में उतरीं है। जिसके तहत उन्होंने मौलाना नोमानी से मुलाकात की।

स्वरा अपने लुक को लेकर हुईं ट्रोल

स्वरा इस फोटो में पीच कलर की चिकन वर्क का सूट पहने हुई हैं। एक्ट्रेस ने दुपट्टा सिर से पूरा कवर किया हुआ है। जिसके बाद से ट्रोल्स उनके लुक, बढ़े वजन के अलावा बुर्का का ना पहनने पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। इसके पीछे की एक और वजह है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा सामाजिक मुद्दों और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बात करती रहती हैं।

मौलाना का विवादित बयान

ऐसे में इन्होंने मौलाना से मुलाकात की, जो महिलाओं पर विवादित बयान भी दे चुके हैं। एक बयान पर तो खूब बवाल मचा था। जिसमें इन्होंने कहा था- 'फर्क नहीं पड़ता कि बेटी हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही है या नहीं, उसे अकेले नहीं छोड़ा जाना चाहिए। अगर आपको अपनी लड़कियों को कॉलेज भेजना ही है, तो कॉलेज प्रिंसिपल से मिलें और उनसे पूछें कि क्या वह सभी क्लास में आई या क्लास छोड़कर कहीं और गई।' ज्यादातर कमेंट्स तो ऐसे हैं जिसे यहां पर लिखा भी नहीं जा सकता।

स्वरा ने CJI चंद्रचूड़ पर उठाए थे सवाल

स्वरा भास्कर अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। बीते महीने एक्ट्रेस ने मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर भी कई सवाल उठाए थे। ये सवाल एक्ट्रेस ने चंद्रचूड़ के इस बयान पर उठाए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि 'कई बार हम लोग समाधान पर नहीं पहुंच पाते हैं। अयोध्या राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जो 3 महीने कर मेरे सामने था। मैं उस वक्त ईश्वर के सामने बैठा और कहा कि हमें इसका समाधान ढूंढना होगा। मेरा विश्वास करें। अगर आपको भरोसा है, तो ईश्वर हमेशा कोई रास्ता निकाल देंगे।' इसी बयान पर कमेंट करते हुए स्वरा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- 'देश के सर्वोच्च न्यायाधीश द्वारा अपने खराब फैसले के लिए भगवान को दोषी ठहराना एक सहज कदम था।'

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?