Dark Mode
  • day 00 month 0000
Delhi : दिल्ली में महिलाओं को मिलेगी वित्तीय सहायता, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

Delhi : दिल्ली में महिलाओं को मिलेगी वित्तीय सहायता, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

Arvind Kejriwal :  दिल्ली सरकार अब महिलाओं के बैंक खातों में 1,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत इस प्रक्रिया का रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू किया जाएगा।
दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। और इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी अभियान में पूरी तरह से जुट गए हैं। वहीं केजरीवाल ने घोषणा की है कि- दिल्ली की महिलाओं के लिए 1,000 रुपये मासिक मानदेय देने वाली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला को दिल्ली का पंजीकृत मतदाता होना आवश्यक होगा।


मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना
बता दें कि मार्च में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत 2,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से ऊपर की प्रत्येक पात्र महिला को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है। वहीं अब जल्द ही इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है।


18 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं को मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ 18 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को मिलेगा, क्योंकि 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए पहले से ही बुजुर्ग पेंशन, डिस्ट्रेस वूमेन पेंशन और अन्य योजनाएं उपलब्ध हैं, जिनके तहत 2,500 रुपये तक मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।


महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपये
पदयात्रा के दौरान एकत्रित महिलाओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- "मैं आपके लिए काम कर रहा हूं। जल्द ही आपके खाते में 1,000 रुपये (प्रति माह) ट्रांसफर किए जाएंगे। इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।" साथ ही उन्होंने आगे कहा कि- "बस एक शर्त है, आवेदक को दिल्ली का पंजीकृत मतदाता होना चाहिए। जिनका पंजीकरण नहीं है, उनकी मदद स्थानीय विधायक करेंगे।"


जल्द शुरू होगी पंजीकरण
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए AAP सरकार के वादे को फिर से दोहराया। केजरीवाल ने कहा कि- महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक सहायता देने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। साथ ही उन्होंने मुफ्त बिजली प्रदान करने में अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में लगभग हर व्यक्ति ने अपने जीवन में कम से कम एक बार शून्य बिजली बिल प्राप्त किया है।" उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि जबकि भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है, फिर भी इन राज्यों में से कोई भी शून्य बिजली बिल नहीं देता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?