Dark Mode
  • day 00 month 0000
Women T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया से हारकर भारत की सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म

Women T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया से हारकर भारत की सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म

New Delhi 

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women T20 World Cup 2024) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को 9 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच पर निर्भर रहना होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 151 रन बनाए। रेणुका सिंह ने पहले पावरप्ले में दो विकेट झटक लिए। इसके बाद ग्रेस हैरिस (40) और कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा (32) ने टीम को संभाला। एलिस पेरी ने 32 रन का योगदान दिया। अंत में फोएब लिचफील्ड ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धीमी शुरुआत की। शेफाली वर्मा ने 13 गेंदो पर 20 रन बनाए। मंधाना 12 गेंदो 6 रन ही बना सकी। दीप्ति शर्मा ने 25 गेंदो 29 रन की पारी खेली जबकि जेमिमा 16 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर अंत तक नाबाद रहीं और 54 रन बनाकर लौटीं।


न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच पर निर्भर रहना होगा।

टीम इंडिया की हार से की सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म हो गई हैं। अब भारत को पाकिस्तान से उम्मीद करनी होगी जिसका अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यदि पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड को हरा दे तो फिर भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान तीनों के अंक बराबर हो जाएंगे और फिर बात रन रेट पर आ जाएगी । क्योंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 और उससे कम रन से हारी है, जिसकी वजह से अगर न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ चेज करते हुए 1 रन के अंतर या लक्ष्य बचाते हुए आखिरी गेंद पर भी मुकाबला गंवाती है तो उनका नेट रन रेट भारत से बेहतर नहीं होगा।


नॉन-स्ट्राइक (Non-Strike) पर खड़ी रह गयी हरमनप्रीत कौर

 

लास्ट ओवर में भारत को जीत के लिए सिर्फ 12 रन की जरुरत थी और मैदान पर कप्तान रमनप्रीत कौर हरमनप्रीत कौर मौजूद थी। कौर ने पहले बॉल खेल कर नॉन-स्ट्राइक पर चली गयी और उस के बाद लगातार विकेट गिरने से वे नॉन-स्ट्राइक पर ही देखती रह गयी और भारत को हार से नहीं बचा सकी

Women T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया से हारकर भारत की सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?