Dark Mode
  • day 00 month 0000
रक्षाबंधन स्पेशल: भाई के लिए घर पर बनाएं ये 2 झटपट चॉकलेट मिठाइयां, स्वाद भी सेहतमंद भी

रक्षाबंधन स्पेशल: भाई के लिए घर पर बनाएं ये 2 झटपट चॉकलेट मिठाइयां, स्वाद भी सेहतमंद भी

रक्षाबंधन 2025 बस आने ही वाला है और अगर आप इस बार कुछ खास करना चाहती हैं, तो बाज़ार की मिठाइयों की जगह Homemade चॉकलेट्स ट्राई कीजिए। ये राखी स्पेशल मिठाई न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन हैं बल्कि सेहत के लिए भी सही हैं। खास बात ये है कि ये झटपट मिठाई रेसिपी हैं, जिन्हें आप 10-15 मिनट में आसानी से बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं रक्षाबंधन 2025 के लिए घर पर कैसे बनाएं हेल्दी, चॉकलेटी और टेस्टी मिठाइयां।

 

रक्षाबंधन 2025 पर कुछ मीठा ज़रूरी है

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों को तोहफा देकर उनकी रक्षा का वादा करते हैं। इस रक्षाबंधन 2025 को और खास बनाने के लिए रक्षाबंधन मिठाई रेसिपी में कुछ नया जोड़िए घर पर बनी हुई Homemade चॉकलेट्स जो सेहत के साथ-साथ स्वाद में भी जबरदस्त हों।

 

क्यों खास हैं Homemade चॉकलेट्स?

आजकल मार्केट में मिठाइयों में मिलावट आम हो गई है। ऐसे में घर पर मिठाई कैसे बनाएं, ये सवाल हर बहन के मन में आता है। अगर आप भाई के लिए मिठाई घर पर बना रही हैं तो उसमें प्यार के साथ हेल्दी इंग्रेडिएंट्स होना भी ज़रूरी है। इसलिए रक्षाबंधन 2025 पर घर में बनाएं दो खास राखी स्पेशल मिठाई चॉकलेट नारियल लड्डू और ओवरलोडेड चॉकलेट कुकीज या फिर चॉकलेट ड्राय फ्रूट रोल ।

 

1. चॉकलेट नारियल लड्डू – झटपट मिठाई रेसिपी

 
सामग्री:
  • 2 कप नारियल का बूरा
  • 1 कप कंडेंस्ड मिल्क
  • 2 बड़े चम्मच कोको पाउडर
  • 1 चम्मच घी
  • थोड़ा सा वनीला एसेंस
 
बनाने की विधि:
  1. एक पैन में घी गर्म करें।
  2. उसमें नारियल का बूरा डालें और हल्का सा भून लें।
  3. अब उसमें कोको पाउडर मिलाएं।
  4. फिर धीरे-धीरे कंडेंस्ड मिल्क डालें।
  5. मिश्रण को लगातार चलाते रहें ताकि वह गाढ़ा हो जाए।
  6. जब मिश्रण थोड़ा सख्त हो जाए तो गैस बंद कर दें।
  7. मिश्रण को ठंडा होने दें।
  8. ठंडा होने पर उसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
  9. ऊपर से चाहें तो ड्राई फ्रूट्स या चॉकलेट चिप्स से सजाएं।

 

इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात ये है कि ये झटपट मिठाई रेसिपी है। इसे बनाते समय आप हर लड्डू में भाई का नाम भी लिख सकती हैं,एक अनोखा रक्षाबंधन गिफ्ट आइडिया

 

रक्षाबंधन स्पेशल: भाई के लिए घर पर बनाएं ये 2 झटपट चॉकलेट मिठाइयां, स्वाद भी सेहतमंद भी

 

2.ओवरलोडेड चॉकलेट कुकीज

Homemade चॉकलेट्स में सबसे ट्रेंडिंग ऑप्शन है ओवरलोडेड चॉकलेट कुकीज। इस रक्षाबंधन 2025 पर अगर आप कुछ ऐसा देना चाहती हैं जो भाई को खुश कर दे, तो ये कुकीज बेस्ट हैं।

 
सामग्री:
  • 1 कप मैदा
  • ½ कप ब्राउन शुगर
  • ½ कप सफेद चीनी
  • ½ कप मक्खन
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर
  • 1/2 कप डार्क चॉकलेट चिप्स
  • 1/2 कप वॉलनट या बादाम
  • 1 छोटा चम्मच वनीला एसेंस
 
बनाने की विधि:
  1. एक बाउल में मक्खन और दोनों तरह की चीनी को अच्छे से फेंट लें।
  2. अब इसमें वनीला एसेंस मिलाएं और फिर मैदा, बेकिंग सोडा और कोको पाउडर डालकर मिला लें।
  3. अंत में चॉकलेट चिप्स और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं।
  4. कुकी शेप दें और पहले से गरम ओवन में 180°C पर 10-12 मिनट बेक करें।

 

रक्षाबंधन मिठाई रेसिपी में यह कुकीज रेसिपी हर उस भाई के लिए परफेक्ट है जिसे चॉकलेट का शौक है। इस तरह की हेल्दी चॉकलेट मिठाई स्वाद और प्यार दोनों का मेल है।

 

रक्षाबंधन स्पेशल: भाई के लिए घर पर बनाएं ये 2 झटपट चॉकलेट मिठाइयां, स्वाद भी सेहतमंद भी

 

गिफ्ट के साथ मिठाई का कॉम्बो

रक्षाबंधन 2025 के लिए जब आप रक्षाबंधन गिफ्ट आइडिया ढूंढें, तो उस गिफ्ट के साथ एक जार में ये Homemade चॉकलेट्स भी पैक कर दें। यह कॉम्बिनेशन भाई को जरूर पसंद आएगा और आपके रिश्ते में मिठास भी घुलेगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. रक्षाबंधन पर घर पर कौन-कौन सी झटपट चॉकलेट मिठाइयां बन सकती हैं?
Ans.रक्षाबंधन 2025 के लिए आप घर पर Homemade चॉकलेट्स जैसे ओवरलोडेड चॉकलेट कुकीज, चॉकलेट नारियल लड्डू, और चॉकलेट ड्राई फ्रूट रोल्स बड़ी आसानी से बना सकते हैं। ये राखी स्पेशल मिठाई न सिर्फ स्वाद में शानदार होती हैं, बल्कि दिखने में भी खास लगती हैं।

 

Q2. ये चॉकलेट मिठाइयां कितनी जल्दी बन जाती हैं?
Ans.ये सभी रक्षाबंधन मिठाई रेसिपी केवल 15 से 20 मिनट में तैयार हो जाती हैं। इसलिए अगर आप भाई के लिए कुछ झटपट मिठाई रेसिपी ढूंढ रही हैं, तो ये ऑप्शन बिल्कुल परफेक्ट हैं।

 

Q3. क्या ये मिठाइयां सेहतमंद भी होती हैं?
Ans.जी हां, अगर आप इन्हें कम शक्कर, डार्क चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाएं तो ये मिठाइयां स्वाद के साथ-साथ हेल्दी चॉकलेट मिठाई भी बन जाती हैं। रक्षाबंधन 2025 के लिए ये एक स्मार्ट और हेल्दी गिफ्ट आइडिया है।

Q4. रक्षाबंधन के लिए हेल्दी मिठाई बनाने के क्या टिप्स हैं?

Ans. 

  • चीनी की जगह गुड़ या शहद का इस्तेमाल करें।
  • दूध की जगह लो-फैट दूध या सोया मिल्क लें।
  • डार्क चॉकलेट और ओट्स जैसे हेल्दी इंग्रेडिएंट्स शामिल करें।
  • ताजे ड्राई फ्रूट्स और बीज (seeds) डालें।
  • इस तरह आप रक्षाबंधन पर भाई को राखी के गिफ्ट आइडिया के रूप में हेल्दी मिठाई भी दे सकती हैं।

 

Q5. रक्षाबंधन पर कौन-कौन सी खास मिठाइयां बनाई जाती हैं?
Ans.रक्षाबंधन 2025 पर लोग घेवर, रसभरी, बर्फी, नारियल लड्डू, और अब ट्रेंड में चल रही Homemade चॉकलेट्स जैसी मिठाइयां बना रहे हैं। आप चाहें तो पारंपरिक मिठाइयों को ट्विस्ट देकर रक्षाबंधन स्पेशल मिठाई बना सकती हैं जो भाई को ज़रूर पसंद आएंगी।

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?