Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  7 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 7 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

  • यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर युद्ध रोकने पर केंद्रित बातचीत की। ज़ेलेंस्की ने बताया कि दोनों नेताओं ने रूस के बढ़ते हमलों, प्रतिबंधों और रक्षा सहयोग पर विचार साझा किए। उन्होंने ट्रंप की भूमिका और अमेरिकी समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।

 

  • दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया। यह भवन कई मंत्रालयों और विभागों को एक ही छत के नीचे लाकर प्रशासनिक कार्यों में समन्वय, दक्षता और नवाचार को बढ़ावा देगा।

 

  • राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने SIR मुद्दे पर सरकार को घेरा और वोटर डेटा चोरी पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा चाहते हैं। खरगे ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट से नाम हटाना नागरिकता पर संदेह पैदा करने जैसा है।

 

  • उत्तराखंड के ऋषिकेश में भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और वह भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के बेहद करीब पहुंच गया है। गंगा का पानी खतरे के निशान 340.50 आरएल मीटर के करीब बह रहा है। धराली में आई त्रासदी के बाद क्षेत्र में दहशत और सतर्कता का माहौल है।

 

  • बरेली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹2,264 करोड़ की लागत से 545 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं प्रदेश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी।

 

  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य की आपातकालीन सेवा को मजबूत करने के लिए नई PCR वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन ERSS-112 प्रणाली के तहत मांडरेम, मोपा, वलपई, कुनकोलिम और काणकोण क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं।

 

  • तमिलनाडु के मदुरै में सीबीआई अधिकारी मंदिर गार्ड अजीत कुमार की 28 जून को मदापुरम में हुई हत्या के मामले में पांच स्पेशल टास्क फोर्स पुलिसकर्मियों और निलंबित डीएसपी शन्मुगसुंदरम से पूछताछ कर रहे हैं। इन अधिकारियों को हिरासत में मौत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 

  • दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और गति बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने पीएम मोदी से हरियाणा के प्रगति कार्यों पर विस्तार से बातचीत की।

 

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बताया कि यह बैठक संसद सत्र के दौरान सांसदों के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए हुई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने NDA बैठक में अमित शाह की लंबे कार्यकाल और योगदान की सराहना

 

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाली भाषा की गरिमा बचाने के लिए आयोजित विरोध रैली में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि बंगाली भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह रैली भाषा और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए निकाली गई थी।

 

  • मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत वडोदरा जिले में विष्वामित्री नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह कुल 25 पुलों में से 17वां पुल है, जिनमें 21 गुजरात और 4 महाराष्ट्र में बनाए जा रहे हैं। इस प्रगति से बुलेट ट्रेन परियोजना को रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

 

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?