Dark Mode
  • day 00 month 0000
पंजाब के बरनाला में मंदिर के रसोई घर में लगी आग, 15 लोग झुलसे, करीब 7 की हालत गंभीर

पंजाब के बरनाला में मंदिर के रसोई घर में लगी आग, 15 लोग झुलसे, करीब 7 की हालत गंभीर

मंगलवार शाम पंजाब (Pujab) के जिला बरनाला के धनौला क्षेत्र में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की रसोई में आग लग गई। बरनाला मंदिर आग की घटना हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर बाबा बरनेवाला में रसोई में सिलेंडर फटने से हुई जिसमे 15 लोग झुलस गए। पुलिस के मुताबिक बरनाला मंदिर आग में 15 लोगों में से 6 लोग 70-80 प्रतिशत तक झुलस गए और उन्हें फरीदकोट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 
पंजाब मंदिर हादसा तब हुआ जब बरनाला के धनौला क्षेत्र में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार को लंगर लगाया गया था, बरनाला मंदिर आग हादसा करीब 7 बजे रसोई में सिलेंडर फटने से लंगर बना रहे हलवाई के साथ काम कर रहे लोग आग की चपेट में आ गए, जिनमें इस लंगर को बना रहे लोग शामिल थे, जो आग में झुलस गए।

 

पंजाब मंदिर हादसा से पहले लंगर तैयार कर रहे बरनाला निवासी मिट्ठू सिंह, अतिनंद, बलविंदर सिंह, रामजीत सिंह, राम चंद्र और विशाल सहित 15 लोग आग की चपेट में आ गए। घायलों में 8 महिलाएं और 7 पुरुष है। झुलसी महिलाओं की पहचान गुरमीत कौर, मनजीत कौर, गुरमेल कौर, अमरजीत कौर, परमजीत कौर, सुरजीत कौर व सरबजीत कौर के रूप में हुई है। बरनाला मंदिर आग में घायल महिलाओं का सिविल अस्पताल में उपचार हुआ है।

 

बरनाला मंदिर आग में करीब 7 घायलों को फरीदकोट के अस्पताल में रैफर किया गया है। यहां बता दें कि जिस लंगर हाल में ये हादसा हुआ उसके नजदीक की मंदिर हाल में करीब 300 लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि बरनाला मंदिर आग ज्यादा फैली नहीं अन्यथा ज्यादा लोग चपेट में आ सकते थे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1: पंजाब के बरनाला में मंदिर के रसोईघर में आग क्यों लगी?
Ans. सिलेंडर फटने से पंजाब के बरनाला में मंदिर के रसोईघर में आग लगी।

 

Q2: मंदिर हादसे में कितने लोग झुलसे?
Ans. पंजाब के बरनाला में मंदिर के रसोईघर में आग में 15 लोग झुलसे।

 

Q3: बरनाला मंदिर हादसे में झुलसे लोगों की हालत?
Ans. बरनाला मंदिर हादसे में झुलसे 15 लोगों में 6 लोग 70-80 प्रतिशत तक झुलस गए।

 

Q4: मंदिर रसोई में गैस सिलेंडर फटा या कुछ और?
Ans. नहीं, मंदिर रसोई में गैस सिलेंडर ही फटा।

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?