Dark Mode
  • day 00 month 0000
मौसम विभाग का अलर्ट: दिल्ली, यूपी और बिहार में होगी बारिश, आंधी, तूफान और बरसेंगे ओले

मौसम विभाग का अलर्ट: दिल्ली, यूपी और बिहार में होगी बारिश, आंधी, तूफान और बरसेंगे ओले

देश के कई राज्यों में बारिश जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में फिर मौसम ने करवट ली है। रविवार रात भारी बारिश के चलते सोमवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार में जमकर हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और गरज-चमक भी देखने को मिल सकता है मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

 

IMD weather alert में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 8 अक्टूबर से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 4–5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलों की संभावना हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ 4 अक्टूबर से सक्रिय हो चुका है, अगले कुछ दिनों तक इसका असर जारी रहेगा। आज का मौसम पूर्वानुमान में पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश हो सकती है।

 

पूर्वी यूपी में बारिश, बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार हैं। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और उसके आसपास के इलाकों में मौसम का असर देखने को मिलेगा।


वहीं IMD के मौसम अलर्ट में बिहार के 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया और मधुबनी में आज रेड अलर्ट जारी किया है।

 

IMD weather alert में उत्तरी भारत में यह बदलाव विशेष रूप से महसूस किया जाएगा। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित आसपास के प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और ओले गिरने की संभावना भी है। मौसम विभाग ने राजस्थान में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। जयपुर के आसपास के शहरों में भारी बारिश हो सकती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?