Dark Mode
  • day 00 month 0000
Uttar Pradesh : सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय, वंचित तबके के बच्चों को भी मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

Uttar Pradesh : सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय, वंचित तबके के बच्चों को भी मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में हर तबके और वर्ग के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education) हासिल कर सकें, इसके लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने अटल आवासीय विद्यालय योजना (Atal Awasiya Vidyalay) की शुरुआत की है। योजना में गरीब, अनाथ और श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि आर्थिक तंगी के चलते ऐसे परिवारों के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करने से वंचित न रहें। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जा रही यह महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय अभी 18 मंडलों में चलाए जा रहे हैं।

 

5वीं कक्षा पास हो बच्चा, 10-13 साल के बीच हो उम्र

अटल आवासीय विद्यालय में गरीब, अनाथ और श्रमिकों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मुफ्त में शिक्षा (Free Education) दी जा रही है। एक साल पहले प्रदेश के श्रम विभाग में पंजीकरण करवाने वाले श्रमिकों के बच्चे, आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चे इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता रखते हैं। इसके अलावा इस योजना का लाभ मिलने का एक पैमाना यह भी है कि बच्चा 5वीं कक्षा पास हो। इसके साथ ही साथ इन बच्चों की उम्र 10 साल से 13 साल के बीच ही होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा छोटे बच्चों को आवासीय विद्यालयों में नहीं रखा जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा छोटे बच्चे अपना होमवर्क करने से लेकर भोजन करने, कपड़े पहनने जैसी छोटी-छोटी बातों के लिए भी अपने परिजनों पर निर्भर होते हैं।

 

अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी

बता दें इन तमाम योग्यताओं के अलावा पात्र बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय (Atal Awasiya Vidyalay Scheme) में एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम (Enterence Exam for Atal Awasiya Vidyalay) से भी गुजरना पड़ता है। इसका सिलेबस न्यू एजुकेशन पॉलिसी (New Education Policy) के तहत निर्धारित किया गया है। वहीं इन स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें, तो ये स्कूल अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर और क्वालिटी एजुकेशन के लिए किसी भी प्राइवेट स्कूल को भी कड़ी टक्कर देते हैं।

 

हाईटेक कंप्यूटर से लेकर लैब और खेलकूद की भी मिलती है सुविधा

इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी कंप्यूटर सहित अन्य टेक्नोलॉजी से अपडेट हो सकें, इसके लिए यहां हाईटेक कंप्यूटर क्लासरूम सहित प्रैक्टिकल बेस्ड सब्जेक्ट्स के लिए एक्सपेरिमेंट लैब भी बनाई गई हैं। अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इसके लिए स्कूल में खेलकूद का भी समय-समय पर आयोजन किया जाता है। अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ रहना, खाना और खेलकूद से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं स्कूल परिसर के अंदर ही मौजूद हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?