पढ़िए आज 28 अक्टूबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- October 28, 2025
- प्रवासी राजस्थान समिट आज कोलकाता के आईटीसी सोनार में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों को राज्य के विकास में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि "आपका अनुभव और सहयोग राजस्थान की नई उड़ान का आधार बनेगा।" समिट में निवेश, सांस्कृतिक जुड़ाव और सामाजिक योगदान पर विशेष चर्चा हुई।
- उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आज राजकीय आवास 384 पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेशभर से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से आत्मीय संवाद करते हुए जनसेवा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
- डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर विधानसभा में 4 और कामां विधानसभा में 2 नए मतदान बूथों के सृजन को मंजूरी दी गई। यह निर्णय निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए लिया गया है।
- खैरथल-तिजारा के कृष वाटिका में छठ पूजा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने छठ माता और गंगा माता की आराधना की। इस मौके पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय पर्यावरण सदस्य संजीव अग्रवाल ने लोगों से पूजा में उपयोग किए गए फलों के बीजों को कचरे में फेंकने के बजाय बोने की अपील की।
- बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में हांसी (हरियाणा) के कुख्यात सांसी गैंग के पांच सदस्य डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने इनके पास से नकाब, मिर्च पाउडर, रस्से, दस्ताने और ताले तोड़ने के औजार बरामद किए। पुलिस की मुस्तैद रात्रि गश्त से बड़ी वारदात टल गई।
- कोटा में अपने निज आवास पर जनसुनवाई के दौरान मदन दिलावर ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका कर्तव्य है और जनता की समस्या उनकी जिम्मेदारी।
- AGS क्राइम ब्रांच दिल्ली और राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है, जहां श्रीगंगानगर के केसरी सिंहपुरा थाने की सनसनीखेज लूट मामले में तीन कुख्यात इनामी लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपी 52 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और मकोका के तहत 17 साल की सजा काट चुका है।
- कोटा से रामगंजमंडी जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक राहगीर की मदद के लिए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने मानवीय संवेदनाएं दिखाईं। उन्होंने तुरंत रुककर घायल की कुशलक्षेम पूछी और उसे अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था करवाई। यह कदम उनके संवेदनशील और जिम्मेदार नेतृत्व को दर्शाता है।
- बीकानेर के गंगाशहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिस्टल मय मैगजीन और दो कारतूसों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीओ पार्थ शर्मा और थाना प्रभारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी नीरज सक्सेना , निवासी पोस्ट ऑफिस के पीछे, थाना कोटगेट, को पकड़ा।
- मनोहरपुर, शाहपुरा (जयपुर) में मजदूरों से भरी बस के हाई टेंशन लाइन से टकराने की दर्दनाक घटना पर मंत्री टीका राम जूली ने गहरा शोक व्यक्त किया। हादसे में दो लोगों की मौत और 10 से अधिक के घायल होने पर उन्होंने संवेदना जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
- बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के बाद आज एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। प्रशासन ने आमजन से नदी-नालों के किनारे न जाने और बच्चों व मवेशियों को जल क्षेत्र से दूर रखने की अपील की है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2364)
- अपराध (159)
- मनोरंजन (415)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (1004)
- खेल (436)
- धर्म - कर्म (743)
- व्यवसाय (191)
- राजनीति (589)
- हेल्थ (202)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (556)
- हरियाणा (76)
- मध्य प्रदेश (72)
- उत्तर प्रदेश (283)
- दिल्ली (326)
- महाराष्ट्र (201)
- बिहार (310)
- टेक्नोलॉजी (215)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (129)
- शिक्षा (122)
- नुस्खे (90)
- राशिफल (425)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (23)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (26)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (8)
- गुजरात (21)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (13)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (45)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%