Dark Mode
  • day 00 month 0000
IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 पर एयर इंडिया SATS बस में लगी भीषण आग

IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 पर एयर इंडिया SATS बस में लगी भीषण आग

पिछले कई दिनों से बस में आग लगने की खबर लगातार आ रही है। इसी क्रम में दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर एयर इंडिया के विमान से कुछ मीटर दूर खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई। बस का संचालन एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था, जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस देती है। गनीमत रही कि उस समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं थे।


SATS बस में आग करीब दोपहर करीब 12 बजे लगी। IGI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एयर इंडिया की बस में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ सहित अन्य संबंधित एजेंसियों ने घटना पर तुरंत कार्रवाई की। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में बस पूरी तरह आग की लपटों में घिरी दिखाई दे रही है।

 

एयर इंडिया SATS बस आग की घटना की जानकारी के अनुसार, उस समय बस में कोई यात्री या सामान नहीं था। घटना के समय बस में केवल ड्राइवर ही मौजूद था। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए बस की जांच की जाएगी।

 

IGI एयरपोर्ट SATS बस आग की घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने बताया- दोपहर करीब 12 बजे एक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की बस में अचानक आग लग गई। एयरपोर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। सभी उड़ानें संचालन सामान्य हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?