Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमेरिका ने कोलम्बिया के राष्ट्रपति पर लगाया प्रतिबंध, अवैध ड्रग्स मामलों में हुई कड़ी कार्रवाई

अमेरिका ने कोलम्बिया के राष्ट्रपति पर लगाया प्रतिबंध, अवैध ड्रग्स मामलों में हुई कड़ी कार्रवाई

अमेरिका ने शुक्रवार को कोलम्बिया राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो, उनके परिवार और सरकार के एक सदस्य पर अवैध ड्रग्स और वैश्विक ड्रग व्यापार में संलिप्तता के आरोपों के तहत प्रतिबंध लगा दिया। इस कदम के बाद कोलम्बिया राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध में तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी वित्त विभाग ने पेट्रो, उनकी पत्नी वेरोनिका डेल सोकोरो अल्कोसर गार्सिया, उनके बेटे और गृह मंत्री अरमांडो अल्बर्टो बेनेडेटी पर यह कड़ी कार्रवाई की। अमेरिकी सरकार ने कहा कि ये ड्रग्स मामले पर असर डालने और ड्रग्स नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कदम है।

 

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बयान में कहा कि पेट्रो ने ड्रग्स मामलों को बढ़ने दिया और इसे रोकने से इनकार किया। ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका अपने देश में अवैध ड्रग्स की तस्करी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस कदम से कोलम्बिया राष्ट्रपति और अमेरिकी सरकार के बीच अंतरराष्ट्रीय संबंध में विवाद तेज़ हुआ है। ट्रंप प्रशासन ने लैटिन अमेरिका में सैन्य जहाजों और विमानों की संख्या बढ़ाकर ड्रग्स नियंत्रण की कार्रवाई शुरू कर दी।

 

जानकारी के मुताबिक, गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी प्रतिबंध का विरोध करते हुए कहा कि वे कभी घुटने नहीं टेकेंगे और अमेरिका की न्यायिक प्रणाली का सहारा लेंगे। पेट्रो ने कहा कि उनकी सरकार ने दशकों से अवैध ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए हैं और अब वे अपने अंतरराष्ट्रीय संबंध और कोलम्बिया राजनीति की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका ड्रग्स नियंत्रण दृष्टिकोण दमनकारी नहीं, बल्कि कोकीन उत्पादकों को वैकल्पिक फसलों की ओर मोड़ने और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने पर केंद्रित है।

 

जानकारी के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वे कोलम्बिया को दी जाने वाली सहायता में कटौती करेंगे और उसके निर्यात पर टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने पेट्रो को सोशल मीडिया पर अवैध मादक पदार्थों का सरगना भी बताया। अमेरिकी सरकार ने कहा कि अगर पेट्रो और उनके देश ने अवैध ड्रग्स मामले में सुधार नहीं किया, तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

कोलम्बिया में अमेरिकी कार्रवाई के दौरान, लैटिन अमेरिका में सैन्य जहाजों और विमानों की संख्या बढ़ाई गई, जिनका उद्देश्य अवैध ड्रग्स की तस्करी रोकना और ड्रग्स मामलों में अमेरिकी कानून लागू करना है। पेट्रो ने इन हमलों का विरोध किया और कहा कि पिछले महीने से अब तक कम से कम 43 लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें कोलम्बिया के तट पर पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में दो जहाज़ निशाना बने।

 

पेट्रो ने अपनी ड्रग नीति का बचाव करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने रिकॉर्ड स्तर पर कोका पत्ती की खेती और कोकीन उत्पादन के लिए लगाई गई भूमि को नियंत्रित किया। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, पिछले दशक में कोका की खेती के लिए भूमि लगभग तिगुना बढ़ गई है। पेट्रो ने इन आंकड़ों पर सवाल उठाए और कहा कि उनका ड्रग्स नियंत्रण दृष्टिकोण अमेरिका के आरोपों से अलग है। इस पूरी घटना से स्पष्ट है कि अमेरिका और कोलम्बिया के बीच अंतरराष्ट्रीय संबंध, कोलम्बिया राजनीति और ड्रग्स मामलों में तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी सरकार की यह कड़ी कार्रवाई दर्शाती है कि अमेरिका अपने देश में अवैध ड्रग्स की तस्करी रोकने और ड्रग्स नियंत्रण के लिए कोई समझौता नहीं करेगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?