Dark Mode
  • day 00 month 0000
टीम इंडिया स्क्वॉड पर बवाल: सरफराज-ईश्वरन का किनारे होना बना चर्चा का मुद्दा

टीम इंडिया स्क्वॉड पर बवाल: सरफराज-ईश्वरन का किनारे होना बना चर्चा का मुद्दा

टीम इंडिया सेलेक्शन पर उठे बड़े सवाल

वेस्टइंडीज सीरीज 2025 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान हो गया है, लेकिन इस बार का टीम इंडिया सेलेक्शन कई सवालों को जन्म देता है। सबसे ज्यादा चर्चा सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन को बाहर रखने पर हो रही है। इंग्लैंड दौरे पर शामिल किए गए ईश्वरन को मौका नहीं मिला, वहीं लंबे समय से उम्मीद लगाए बैठे सरफराज भी स्क्वॉड से बाहर कर दिए गए। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन फैसलों पर सीधा जवाब देने से परहेज किया। यही वजह है कि क्रिकेट फैन्स और विशेषज्ञ लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किस आधार पर वेस्टइंडीज सीरीज 2025 के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ। वहीं करुण नायर को भी खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और अंशुल कम्बोज जैसे गेंदबाजों को भी नहीं चुना गया। हालांकि टीम इंडिया सेलेक्शन में जसप्रीत बुमराह की वापसी सबसे बड़ी राहत मानी जा रही है। बुमराह अब पूरी तरह फिट हैं और अहमदाबाद में होने वाले दोनों टेस्ट मैचों में उतरने के लिए तैयार हैं। रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है जबकि कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में होगी। ऋषभ पंत की चोट के चलते उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। चयनकर्ताओं ने साफ किया कि वेस्टइंडीज दौरा टीम इंडिया में फिलहाल तीसरे ओपनर की जरूरत नहीं है क्योंकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अच्छे फॉर्म में हैं।

 

वेस्टइंडीज दौरा टीम इंडिया के लिए नई रणनीति

टीम इंडिया स्क्वॉड में कुछ नए चेहरे शामिल हुए हैं जो वेस्टइंडीज सीरीज 2025 में खुद को साबित करने का मौका पाएंगे। इंग्लैंड दौरे पर मिले अनुभव का असर इस बार के टीम इंडिया सेलेक्शन में साफ दिखा है। अगरकर ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम में बड़ा खालीपन जरूर है, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने भरोसा दिलाया है कि वे उस कमी को पूरा कर सकते हैं। बुमराह की वापसी से गेंदबाजी अटैक मजबूत हुआ है, वहीं वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे ऑलराउंडर टीम को बैलेंस देंगे। इसके अलावा जडेजा की उपकप्तानी टीम को अनुभव का सहारा देगी। वेस्टइंडीज दौरा टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक सीरीज नहीं बल्कि नए दौर की शुरुआत है। यह सीरीज युवा खिलाड़ियों को मौका देने और टीम की ताकत को परखने के लिहाज से अहम साबित हो सकती है। चयनकर्ताओं ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगले एक साल तक कोई विदेशी दौरा नहीं है, इसलिए ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों को मौके की प्रतीक्षा करनी होगी। टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों पर अब जिम्मेदारी है कि वे इस मौके का पूरा फायदा उठाएं। वेस्टइंडीज सीरीज 2025 टीम के लिए एक तरह से तैयारी है, क्योंकि इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बड़ी सीरीज आने वाली है। ऐसे में वेस्टइंडीज दौरा टीम इंडिया के लिए आत्मविश्वास और नए संयोजन की कसौटी साबित होगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?