Dark Mode
  • day 00 month 0000
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान:करुण नायर समेत 5 खिलाड़ी बाहर,रविंद्र जडेजा बने उपकप्तान

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान:करुण नायर समेत 5 खिलाड़ी बाहर,रविंद्र जडेजा बने उपकप्तान

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस बार रविंद्र जडेजा उपकप्तान बनाए गए हैं। इंग्लैंड दौरे में खेलने वाले करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। यह India Test Team Vs West Indies 2025  के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड है, जिसमें अनुभवी और नए खिलाड़ियों का सही मिश्रण है।

 

टीम इंडिया का स्क्वाड


कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: रविंद्र जडेजा
बैट्समैन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन
विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, एन जगदीशन
स्पिनर: कुलदीप यादव
स्पिन ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
बैटिंग ऑलराउंडर: नीतीश कुमार रेड्डी

 

इस बार वेस्टइंडीज सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड दौरे में फेल हुए करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप और अंशुल कंबोज को टीम से बाहर रखा गया है। वहीं, चोट के कारण ऋषभ पंत इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनके अनुपस्थिति में रविंद्र जडेजा उपकप्तान बनाए गए हैं।

 

सीरीज का कार्यक्रम


भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने पहले ही चेतावनी दी है कि उनकी टीम भारत को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

टीम इंडिया का दबदबा और बदलाव


इस बार की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलन रखा गया है। India Test Team Vs West Indies 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी संभालेंगे। स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के पास होगी। बल्लेबाज शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल टीम की बैटिंग लाइन को मज़बूती देंगे।

 

पिछले आंकड़े और रिकॉर्ड


भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 100 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारत ने 23 टेस्ट जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज को 30 जीत मिली हैं। 47 मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले 9 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार हराया है। भारत का दबदबा इस सीरीज में भी बरकरार रहने की संभावना है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?