
Asia Cup 2025 प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हाई वोल्टेज ड्रामा, मैच के बाद एक घंटे तक रही तनावपूर्ण स्थिति – जानें पूरी कहानी
-
Anjali
- September 29, 2025
एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने का इतिहास रचा। लेकिन मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जो क्रिकेट इतिहास में यादगार बन गया। जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम ने साफ कर दिया कि वह ACC चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेगी।
टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार
जानकारी के मुताबिक Asia Cup 2025 प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेज पर आने से इंकार कर दिया। नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेज पर खड़े रहे, लेकिन टीम इंडिया ने अपने रुख में अड़िग रहते हुए कहा कि वे नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे। इस फैसले के कारण मैच के बाद तनाव करीब 2 घंटे तक चला। अंततः टीम इंडिया ने ट्रॉफी नहीं ली और बिना ट्रॉफी के ही फोटो खिंचवाए। इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा पूरे स्टेडियम में महसूस किया गया।
हैंडशेक विवाद ने बढ़ाया तनाव
यह पहली बार नहीं था जब भारतीय टीम ने ACC चीफ या पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाई। 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान पहले मैच में भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिला रहे थे। उस समय भी मैच के बाद तनाव बढ़ा और सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस शुरू हो गई। इसी पृष्ठभूमि में फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी भारत ने स्टेज पर नहीं आने का फैसला किया।
नकवी को ट्रॉफी देने का था इंतजार
ACC चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने को लेकर बेहद उत्सुक दिख रहे थे। उन्होंने पहले बयान में कहा था कि यह फाइनल मैच क्रिकेट की उत्कृष्टता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन होगा और विजेता टीम को ट्रॉफी देने के लिए वे उत्साहित हैं। लेकिन Asia Cup 2025 प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नकवी के हाथों ट्रॉफी न लेने की वजह से हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।
मैच के बाद तनाव का एक घंटा
जब टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार किया, तो ACC चीफ नकवी स्टेज पर करीब एक घंटा खड़े रहे। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम भी स्टेज पर मौजूद थी। भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कर दिया कि नकवी के हटने तक वे स्टेज पर नहीं आएंगे। अंततः प्रेजेंटेशन सेरेमनी वहीं खत्म कर दी गई और नकवी मैदान छोड़कर चले गए।
टीम इंडिया का अनोखा जश्न
ट्रॉफी लिए बिना ही टीम इंडिया ने सेलिब्रेशन किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और बाकी खिलाड़ी जैसे ही ट्रॉफी लेकर आने का जेस्चर कर रहे थे, फैन्स ने इसे असली ट्रॉफी समझकर जश्न मनाया। इस तरह Asia Cup 2025 प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान और ACC चीफ को सरेआम बेइज्जत किया।
अब ट्रॉफी कब मिलेगी?
भारतीय टीम को Asia Cup 2025 की ट्रॉफी अब व्यक्तिगत तौर पर दी जाएगी। अभी यह तय नहीं हुआ कि कब और कौन कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी देंगे। बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि नवंबर में होने वाली ICC बैठक में ACC चीफ मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..