
एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, बांग्लादेश बाहर – शोएब अख्तर का भड़काऊ बयान
-
Anjali
- September 26, 2025
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खिताबी मुकाबला अब तय हो गया है। 28 सितंबर को भारत पाकिस्तान फाइनल मैच खेला जाएगा। गुरुवार, 25 सितंबर को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए, वहीं बांग्लादेश 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। इस हार के बाद बांग्लादेश एशिया कप से बाहर हो गया और India vs Pakistan फाइनल का रोमांच तय हो गया।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर परवेज हुसैन इमोन बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि तौहीद हृदय केवल 5 रन पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। सैफ हसन ने 18 रन बनाए, लेकिन जल्दी आउट हो गए। बांग्लादेश ने 63 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए और 100 तक पहुंचते-पहुंचते सात बल्लेबाज डग आउट हो गए। शमीम हुसैन ने 30 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ देर तक संभाला, लेकिन उनका आउट होना बांग्लादेश की उम्मीदों को ध्वस्त कर गया।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दिखाई ताकत
शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि सैम अयूब ने दो विकेट चटकाए। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी पिच की धीमी गति और टर्न का फायदा उठाया, लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने कम स्कोर में भी जीत दिला दी। इस जीत के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच में रणनीति अपनाने की सलाह दी।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी में अहम योगदान
पाकिस्तान की पारी में मोहम्मद हारिस ने 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। शाहीन अफरीदी ने 19 रन बनाए और मोहम्मद नवाज ने 25 रन का योगदान दिया। मध्यक्रम और निचले क्रम की अच्छी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को 135 रन तक पहुंचाया। India vs Pakistan फाइनल को देखते हुए यह प्रदर्शन अहम साबित हुआ।
इतिहास में पहली बार इंडिया बनाम पाकिस्तान फाइनल
एशिया कप फाइनल 2025 में पहली बार भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच फाइनल में होगा। भारत ने सुपर-4 में जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पहले ही सुरक्षित कर लिया था। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर खिताबी जंग के लिए रास्ता साफ किया। अब 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।
शोएब अख्तर की रणनीति
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम को सलाह दी कि भारत के ओपनर बल्लेबाजों को दो ओवर के भीतर आउट करना जरूरी है। उनका कहना है कि भारत के शुरुआती ऑरा को तोड़ना और आक्रामक रवैया अपनाना जीत के लिए अहम होगा। अख्तर के मुताबिक, शुरुआती दबाव बनाने से भारत पाकिस्तान फाइनल मैच में फायदा मिलेगा।
फाइनल के लिए तैयार दोनों टीम
अब एशिया कप 2025 में India vs Pakistan फाइनल तय है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई। भारतीय टीम भी फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है। 28 सितंबर को दुबई स्टेडियम में यह मुकाबला करोड़ों फैंस के लिए रोमांचक रहेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..