Dark Mode
  • day 00 month 0000
ICC में गन सेलिब्रेशन पर सुनवाई, बचाव में धोनी-कोहली का सहारा

ICC में गन सेलिब्रेशन पर सुनवाई, बचाव में धोनी-कोहली का सहारा

गन सेलिब्रेशन विवाद: धोनी-कोहली का नाम लेकर बचाव में उतरे फरहान

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी साहिबजादा फरहान ने मैदान पर गन-जेस्चर किया, जिसके बाद बड़ा गन सेलिब्रेशन विवाद खड़ा हो गया। भारत ने इस मामले में आईसीसी के सामने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई और शुक्रवार को इस पर ICC सुनवाई गन सेलिब्रेशन को लेकर हुई। फरहान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनका इरादा राजनीतिक संदेश देने का बिल्कुल भी नहीं था और यह सिर्फ उनका व्यक्तिगत सेलिब्रेशन था। उन्होंने सुनवाई में साफ कहा कि उन्होंने पहले भी देखा है कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी कोहली नाम गन सेलिब्रेशन के दौरान सामने आ चुका है और दोनों दिग्गज खिलाड़ी भी कभी-कभी मैदान पर ऐसे जेस्चर का इस्तेमाल करते रहे हैं। फरहान ने यह भी जोड़ा कि एक पठान के रूप में ऐसे जश्न उनकी संस्कृति का हिस्सा हैं, जो अक्सर खुशी के मौकों जैसे शादी-ब्याह में दिखते हैं। हालांकि भारत की आपत्ति का आधार यह था कि फरहान का यह गन-जेस्चर हाल ही में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील था और दर्शकों को यह राजनीतिक रूप से भड़काऊ लगा।

 

ICC की कार्रवाई और खिलाड़ियों की जिम्मेदारी पर उठे सवाल

सुनवाई के दौरान न सिर्फ फरहान बल्कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी कटघरे में खड़े हुए। रऊफ ने विकेट लेने के बाद ‘6-0’ का इशारा किया और फाइटर जेट गिराने की नकल की, जिसे भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश हुई। उन्होंने साफ कहा कि इस इशारे का भारत से कोई संबंध नहीं है, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि ICC सुनवाई गन सेलिब्रेशन का केंद्र बन गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों पर उनके मैच फीस का 50% से 100% तक जुर्माना लगाया जा सकता है, हालांकि बैन या निलंबन की संभावना नहीं है। इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि खिलाड़ियों को अपनी खुशी जाहिर करने के दौरान पेशेवर अंदाज़ में रहना चाहिए और ऐसे जश्न से बचना चाहिए जो विवाद को जन्म दें। भारतीय प्रशंसकों का मानना है कि गन सेलिब्रेशन विवाद खेल की भावना के खिलाफ है और ऐसे जेस्चर भारत-पाक मैचों की संवेदनशीलता को और बढ़ा देते हैं। वहीं फरहान अब भी यही कहते हैं कि उनका मकसद सिर्फ सेलिब्रेट करना था और उन्होंने जानबूझकर किसी तरह का संदेश नहीं दिया। लेकिन भारतीय फैन्स और मीडिया में यह सवाल लगातार उठ रहा है कि जब मैदान पर जश्न के कई और तरीके मौजूद हैं तो फिर बार-बार यही फरहान गन सेलिब्रेशन केस क्यों सामने आता है। यही वजह है कि धोनी और कोहली के नाम लेने के बावजूद यह मामला शांत नहीं हो रहा। कुल मिलाकर, इस विवाद ने क्रिकेट के मैदान से ज्यादा सुर्खियाँ राजनीति और भावनाओं के मोर्चे पर बटोरी हैं और यही कारण है कि धोनी कोहली नाम गन सेलिब्रेशन का तर्क भी इस विवाद को दबा नहीं पाया।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?