
भारत ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह,अमृतसर के अभिषेक ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ी
-
Anjali
- September 25, 2025
एशिया कप 2025 फाइनल की दौड़ में भारत ने एक और कदम बढ़ाया। टीम इंडिया ने सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश को 41 रनों से मात देकर एशिया कप 2025 फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में अभिषेक शर्मा की तूफानी 75 रनों की पारी और कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को जीत दिलाई।
भारत ने 169 रनों का लक्ष्य रखा, बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर सिमटी
सुपर-4 में IND vs BAN मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 75 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। वहीं शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, और हार्दिक पंड्या ने भी भारत के स्कोर में अहम योगदान दिया। बांग्लादेश की टीम के लिए लक्ष्य 169 रन था, लेकिन कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बैक-टू-बैक विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही भारत एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
अभिषेक शर्मा का दमदार प्रदर्शन और फाइनल में भारत की बढ़त
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में रखा। सुपर-4 में उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाए। उनके बल्ले से टीम को तेज शुरुआत मिली और भारत ने फाइनल की ओर कदम बढ़ाया। IND vs BAN मुकाबले में अभिषेक का प्रदर्शन देखकर टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों खुश हैं। उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट में उनका नाम और भी मजबूत कर दिया है। एशिया कप 2025 में अब फाइनल में भारत की नजरें साफ हैं।
कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया कमाल
बांग्लादेश की पारी के दौरान कुलदीप यादव ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई। उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर ऑलआउट हुई। एशिया कप 2025 फाइनल की राह आसान बनाने में कुलदीप-वरुण की गेंदबाजी निर्णायक रही। भारत के लिए यह जीत न सिर्फ फाइनल में जगह पक्की करने में मददगार रही, बल्कि टीम इंडिया के लिए आत्मविश्वास भी बढ़ाया।
फाइनल की राह आसान, पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला होगा निर्णायक
भारत ने सुपर-4 में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 फाइनल की टिकट पक्की कर ली है। अब गुरुवार को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश का मुकाबला फाइनल में दूसरी टीम चुनने के लिए निर्णायक होगा। भारत के जीतने के बाद पाकिस्तान को अब सिर्फ बांग्लादेश को हराना होगा, क्योंकि नेट रन रेट के आधार पर उन्हें फाइनल में जगह मिल सकती है। एशिया कप 2025 फाइनल में भारत का मुकाबला इसी विजेता टीम से होगा।
अभिषेक शर्मा की कहानी: अमृतसर की गलियों से अंतरराष्ट्रीय मंच तक
अभिषेक शर्मा, पंजाब के अमृतसर से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमकते सितारे बने हैं। उनके पिता राजकुमार शर्मा का अधूरा सपना अभिषेक ने पूरा किया। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 और 2025 में दमदार प्रदर्शन किया और अब टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके हैं। अभिषेक का प्रदर्शन सिर्फ इस मैच तक सीमित नहीं है। सुपर-4 में लगातार रन बनाने और भारत का फाइनल मुकाबला आसान करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उनके लिए यह सफर संघर्षों और मेहनत का परिणाम रहा है।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए भारत की जीत का महत्व
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने शानदार शुरुआत कर दी है। अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव, और वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया। यह जीत टीम इंडिया के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है और फाइनल में जीत की उम्मीद और मजबूत करती है। भारत का फाइनल मुकाबला अब 28 सितंबर को होगा। फाइनल में भारत के सामने जो भी टीम होगी, एशिया कप 2025 में दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..