
ऑपरेशन सिंदूर पर UNGA में शहबाज शरीफ ने दिए भ्रामक बयान, ट्रंप को बताया 'शांतिदूत'
-
Anjali
- September 27, 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारतीय कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई झूठे दावे किए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत के सात लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जबकि भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को नष्ट किया था।
UNGA में शहबाज शरीफ ने किया ऑपरेशन सिंदूर का झूठा दावा
जानकारी के मुताबिक UNGA में अपने संबोधन में शहबाज शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 7 विमानों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, "हमारे पायलटों ने भारत के विमानों को कबाड़ में बदल दिया।" इस दौरान उन्होंने फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर समग्र और परिणामोन्मुखी वार्ता के लिए तैयार है।
ट्रंप को बताया शांति पुरुष
संबोधन के दौरान शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ट्रंप के प्रयासों ने दक्षिण एशिया में युद्ध टालने में मदद की और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए। शरीफ ने कहा, "ट्रंप सचमुच शांति के प्रतीक हैं।" UNGA में यह बयान पाकिस्तान और भारत के बीच कूटनीतिक विवादों के बीच आया।
सिंधु जल संधि और कश्मीर पर फिर उठाए आरोप
शहबाज शरीफ ने UNGA में सिंधु जल संधि का मुद्दा भी उठाया और भारत पर इसके उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ खड़ा है और संयुक्त राष्ट्र के तहत निष्पक्ष जनमत संग्रह के जरिए कश्मीर को आत्मनिर्णय का अधिकार दिया जाना चाहिए। उन्होंने भारतीय नीतियों की आलोचना करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया।
विरोध और भ्रामक दावे
विशेषज्ञों और भारतीय अधिकारियों ने शहबाज शरीफ के इन दावों को झूठा बताया। UNGA में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए पाकिस्तान के दावे का कोई ठोस सबूत नहीं है। वहीं, शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में अमेरिका और ट्रंप की तारीफ की, जिससे उनका विरोधाभास भी सामने आया। एक ओर वो झूठे दावे कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर भारत के साथ वार्ता की बात भी कर रहे थे।
शहबाज शरीफ ने UNGA में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ पर झूठ परोसा और डोनाल्ड ट्रंप को शांति पुरुष बताया। उनके बयान में कश्मीर, सिंधु जल संधि और भारत विरोधी आरोप शामिल थे। भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को नष्ट किया था, और पाकिस्तान के दावे बिना सबूत के हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2264)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (940)
- खेल (417)
- धर्म - कर्म (702)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (577)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (67)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (233)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..