
जेवर एयरपोर्ट पर सफल हुई ट्रायल लैंडिंग, यात्रियों के लिए कब से शुरू होगी सेवा?
-
Anjali
- December 9, 2024
Noida Jewar International Airport News: उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो चुकी है। इसके उतरते ही वाटर कैनन से सलामी दी गई। ये सफल लैंडिंग मानी जा रही है। इसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही यहां ट्रायल रन की शुरुआत हो गई। यहां पर मौजूद स्टाफ और अधिकारियों ने ताली और सिटी बजाकर स्वागत किया। इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इंडिगो फ्लाइट ने रनवे से टेक ऑफ किया है. इस दौरान प्लेन में क्रू मेंबर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयरपोर्ट की तकनीकी स्टाफ मौजूद थे। इस ट्रायल का काम टेक ऑफ से लेकर लैंड तक पूरा तकनीकी डाटा इकट्ठा करना है।
2 घंटे तक आसपास उड़ाई जाएगी फ्लाइट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के जिम्मेदार अधिकारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि फ्लाइट को करीब 2 घंटे एयरपोर्ट के आसपास के एरिया में उड़ाया जाएगा। इस प्रक्रिया से डाटा जमा किया जाएगा। यह जो डाटा इकट्ठा होगा इसे जनरल आफ सिविल एविएशन को भेजा जाएगा। इसके बाद 15 दिसंबर को यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि, इस दौरान कमर्शियल फ्लाइट आकाश या इंडिगो भी यहां ट्रायल कर सकती है।
लैंडिंग सिस्टम लगाकर किया गया तैयार
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कट वन और कैट 3 उपकरण लगाए जा चुके हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं। इसके साथ ही साथ एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को लगाया गया है। वहां पर और 360 AR भी लगे हैं, जिनके माध्यम से 10 से 14 अक्टूबर तक की जांच पहले ही की जा चुकी है।
कब खुलेगा जेवर एयरपोर्ट?
बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहे जाने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। कई लोग इसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जानते हैं। जेवर एयरपोर्ट पर ट्रायल चल रहे हैं। इसी कड़ी में इंडिगो का पहला विमान भी जेवर एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर उतारा गया है। अप्रैल 2025 से यह एयरपोर्ट कमर्शियल फ्लाइटों के लिए भी खुल जाएगा।
2021 में पीएम मोदी ने रखी थी नींव
जेवर में बनने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट की नींव रखी थी। यूपी सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में शामिल जेवर एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है। ट्रायल रन के सफल परिक्षण और कमर्शियल फ्लाइटों की मंजूरी मिलने के बाद अप्रैल में इसे सभी फ्लाइटों के लिए खोल दिया जाएगा। अप्रैल 2025 से यहां यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
6 फरवरी से टिकट बुकिंग चालू
खबरों की मानें तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला रनवे 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है। जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की बुकिंग 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी। वहीं 2050 तक हर साल 7 करोड़ यात्री इस एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..