Dark Mode
  • day 00 month 0000
कुंभ के लिए शुरू होगी जयपुर-प्रयागराज फ्लाइट, 12 जनवरी से 10 फरवरी तक संचालित होगी

कुंभ के लिए शुरू होगी जयपुर-प्रयागराज फ्लाइट, 12 जनवरी से 10 फरवरी तक संचालित होगी

Prayagraj Mahakumbh 2025: जयपुर से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जयपुर से प्रयागराज के लिए दो स्‍पेशल ट्रेन शुरू की है। मीड‍िया र‍िपोर्ट की मानें तो एक उदयपुर और एक बाड़मेर से महाकुंभ स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह फ्लाइट हर दिन जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर आएगी। इससे पहले एयरलाइंस ने भी जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। यह फ्लाइट साप्ताहिक थी।

 

जयपुर से कोई स्‍पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी
इसकी वजह से रेगुलर ट्रेनों को रद्द, आंश‍िक रद्द, डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनल क‍िया जा रहा है, जिसकी वजह से जयपुर से कोई स्‍पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है। मुख्‍यालय से भी स्‍पेशन ट्रेन चलाने के ल‍िए मंडलों से प्रस्‍ताव नहीं मांगा गया है। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है क‍ि उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल देशभर से आने वाली ट्रेनों को प्‍लेस करने के ल‍िए स्‍टेशन की कमी है। मुख्‍यालय स्‍तर पर ट्रेनों को प्‍लान क‍िया गया है। उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के कई स्‍पेयर रैक से अन्‍य जोनल रेलवे प्रयागराज के ल‍िए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

 

12 जनवरी से 21 फरवरी तक संचालित होगी
12 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रयागराज के ल‍िए वन-वे वीकली स्‍पेशल फ्लाइट उड़ान भरेगी। जयपुर से प्रयाराज के ल‍िए डायरेक्‍ट फ्लाइट रहेगी। सरकारी व‍िमानन कंपनी अलायंस एयर फ्लाइट संचाल‍ित करेगी। फ्लाइट 9आई-322 जयपुर से शाम 6:05 बजे उड़ान भरेगी। शाम 7:55 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। सप्‍ताह में शुक्रवार को फ्लाइट रहेगी। प्रयाराज से वापसी में डायरेक्‍ट जयपुर की फ्लाइट नहीं रहेगी। यात्र‍ियों को प्रयागराज से द‍िल्‍ली होकर जयपुर आना होगा।

 

एलाइंस एयरलाइंस हफ्ते में एक फ्लाइट चलाएगा
दरअसल, जयपुर से प्रयागराज के लिए कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट संचालित नहीं की जा रही है।पिछले दिनों एलाइंस एयरलाइंस ने भी 10 जनवरी से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया था। लेकिन एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट सिर्फ जयपुर से प्रयागराज के लिए ही शुरू होगी। ऐसे में अगर किसी यात्री को प्रयागराज से सीधे फ्लाइट के माध्यम से जयपुर आना हो तो उसके लिए कोई फ्लाइट नहीं थी। जिसके बाद अब स्पाइसजेट एयरलाइंस ने प्रयागराज से जयपुर के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करने का फैसला किया है। बता दें कि स्पाइसजेट और अलायंस एयरलाइंस दोनों ही कंपनियों की फ्लाइट सिर्फ महाकुंभ के दौरान जनवरी से फरवरी के महीने के बीच में ही संचालित की जाएगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?