Dark Mode
  • day 00 month 0000
UP : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग हादसा, 10 बच्चों की मौत,कई घायल

UP : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग हादसा, 10 बच्चों की मौत,कई घायल

Jhansi Fire :  झांसी (Jhansi) के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (Maharani Laxmibai Medical College) में शुक्रवार रात एक भीषण हादसा हुआ, जब शिशु वार्ड (NICU) में शॉर्ट सर्किट के कारण आग (Fire) लग गई। इस आग की चपेट में आने से 37 बच्चों (children) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश 10 बच्चों (children) की जान चली गई। आग लगने की घटना के बाद अस्पताल (hospital) में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत कार्य के लिए जिलाधिकारी (District Magistrate), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर सक्रिय हो गईं।


मेडिकल कॉलेज में हुआ हादसा
झांसी (Jhansi) के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (NICU) में शुक्रवार को हुई दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें आग की घटना में 10 बच्चों की जान चली गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कमिश्नर, जिलाधिकारी और पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि NICU में आग से बचाव के लिए सेफ्टी अलार्म लगाए गए थे, लेकिन जब आग लगी, तो अलार्म बजा नहीं, जिसके कारण धुएं का फैलना और उसके बाद चीख-पुकार मच गई। अगर अलार्म समय पर बजता, तो बचाव कार्य में तेजी लाई जा सकती थी और शायद कई बच्चों की जान बचाई जा सकती थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कमिश्नर और पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) से 12 घंटे के भीतर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि घटना के कारणों का सही तरीके से पता चल सके।


सीएम योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग की दुखद घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को राहत कार्य में तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं और घायल व्यक्तियों के उचित इलाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। साथ ही, उन्होंने घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। इसी के साथ ही यूपी के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंचने के लिए झांसी के लिए रवाना हो गए हैं, साथ ही स्वास्थ्य सचिव भी उनके साथ पहुंचे।
वहीं मुख्यमंत्री (CM) ने अपने सोशल मीडिया के 'X' अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा - "झांसी जिले के मेडिकल कॉलेज के NICU में हुई दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।"


बच्चों का चल रहा इलाज
आधी रात के आसपास झांसी के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी दी कि NICU के आंतरिक हिस्से में लगभग 30 बच्चे थे, जिनमें से अधिकांश को बचा लिया गया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुधा सिंह ने शनिवार को बताया कि- इस हादसे में घायल हुए 16 बच्चों का इलाज चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के समय NICU में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे, जिनमें से अधिकांश को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन कुछ बच्चों को बचाना संभव नहीं हो सका। साथ ही झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया कि घटना के बाद एक फायर ब्रिगेड को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया, और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। महोबा जिले से आए एक दंपति ने दुख जताते हुए बताया कि उनके बच्चे का जन्म 13 नवंबर को सुबह 8 बजे हुआ था। गमगीन मां ने बताया, "मेरा बच्चा आग में जलकर मारा गया," और उसकी आवाज में गहरी व्यथा और अपार दुःख था।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?