Assembly By-Election: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर मतदान शुरू, 90 उम्मीदवार मैदान में
- Renuka
- November 20, 2024
UP Assembly By-Election: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुके हैं। जहां कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं।
यूपी में मतदान शुरू
उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 विधानसभा उपचुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान शुरू हो चुका है। जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। उपचुनावों के तहत अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। वोटिंग से पहले, समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग के दौरान बुर्का उठाने के मामले पर आपत्ति जताई है। सपा ने आयोग से आग्रह किया है कि मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग बिना बुर्का उठाए की जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इनमें मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीटें शामिल हैं। वहीं यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार- चुनाव आयोग ने इन सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। कुल 34,35,974 मतदाताओं में से 18,46,846 पुरुष, 15,88,967 महिलाएं और 161 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार हैं, जबकि खैर और सीसामऊ सीटों पर सबसे कम 5-5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
कितने बूथों पर होगी वोटिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि- उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 1917 मतदान केंद्रों पर 3718 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। इनमें से 1237 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षकों, 5 पुलिस प्रेक्षकों और 9 व्यय प्रेक्षकों को तैनात किया है, ताकि चुनाव शांति और पारदर्शिता से संपन्न हो सके।
12 अन्य पहचान पत्र होंगे मान्य
मतदान के लिए स्वीकार्य पहचान पत्रों में विभिन्न सरकारी और अन्य प्रमाणपत्र शामिल हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र और राज्य सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल हैं। इन दस्तावेजों का उपयोग मतदाता अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए कर सकते हैं।
EVM खराब होने की सूचना- सपा
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि- करहल के एमनपुर क्षेत्र में स्थित बूथ संख्या 100 पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) खराब हो गई है। पार्टी ने इस मामले में चुनाव अधिकारियों से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..