Dark Mode
  • day 00 month 0000
UP Police Constable Result 2024 : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें कितने अभ्यर्थी रहे सफल

UP Police Constable Result 2024 : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें कितने अभ्यर्थी रहे सफल

UP Police Constable Result : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस भर्ती (Police Recruitment) लिखित परीक्षा (Written Examination) का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही विभिन्न वर्गों के लिए कटऑफ भी जारी कर दी गई है। वहीं उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट और कटऑफ निर्धारित लिंक के माध्यम से सीधे यूपी पुलिस (UP Police) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 


यूपी कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 34 लाख से अधिक उम्मीदवारों (Candidates) ने भाग लिया था, और इन सभी को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। अब यह इंतजार आज यानी 21 नवंबर को समाप्त हो गया है, क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए या इस पेज पर उपलब्ध लिंक से तुरंत रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल होंगे, वे अगले चरण, यानी शारीरिक परीक्षण (physical test) के लिए योग्य माने जाएंगे।


डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
बता दें कि चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट (DBPST) 28 नवंबर 2024 से शुरू होने जा रहा है। वहीं रनिंग टेस्ट की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2024 के बाद शुरू होने की संभावना है। इसलिए, जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब शारीरिक परीक्षण (पीएसटी) और दौड़ के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा।


कैटेगरी के अनुसार कटऑफ
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के परिणाम के साथ ही, पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए कटऑफ अंक भी घोषित किए जाएंगे। जो उम्मीदवार अपने वर्ग के लिए निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, वे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, यानी शारीरिक परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) के लिए योग्य माने जाएंगे। इसके साथ ही लंबाई की आवश्यकता में जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके साथ ही, उनके सीने की माप बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए। एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है, और उनका सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर तय की गई है, जबकि एसटी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए यह ऊंचाई 147 सेंटीमीटर रखी गई है।


PET-PST टेस्ट शुरू होने की संभावना
आपको बता दें कि मीडिया सूत्रों के अनुसार यूपी पुलिस बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद जल्द ही फिजिकल टेस्ट की तारीख का ऐलान किया जाएगा। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2024 से शुरू हो सकती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?