Dark Mode
  • day 00 month 0000
UP: यूपी के सपा विधायक के घर पर पुलिस की कार्रवाई, उठा ले गए चम्मच से लेकर घर का सारा सामान

UP: यूपी के सपा विधायक के घर पर पुलिस की कार्रवाई, उठा ले गए चम्मच से लेकर घर का सारा सामान

SP MLA Case :   भदोही जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास पर जिला प्रशासन ने कुर्की कार्रवाई की। यह कार्रवाई विधायक के तीन मंजिला घर पर देर शाम तक जारी रही। प्रशासन ने विधायक के घर से कई सामान जब्त किए, जिन्हें तीन वाहनों में लोड कर बाहर ले जाया गया।
उत्तर प्रदेश के भदोही में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के तीन मंजिला आवास पर जिला प्रशासन ने कुर्की कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन की टीम ने विधायक के घर से कई प्रकार के सामान जब्त किए, जिसमें तख्त, साइकिल, मेज, कुर्सी, इन्वर्टर, पंखे, घड़ी, सजावट के सामान, बर्तन, डाइनिंग टेबल आदि शामिल थे। यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही, और जब्त किए गए सामान को तीन वाहनों में लादकर ले जाया गया। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।


क्या है पूरा मामला
बता दें कि 8 सितंबर को भदोही में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के तीन मंजिला मकान में नाबालिग नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने विधायक के घर से एक और नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया। साथ ही इस मामले में पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग साथ ही बेटे के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं बता दें कि पुलिस ने विधायक के बेटे को 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद विधायक ने 19 सितंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दरअसल विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार हो गईं। जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद भी मौजूद नहीं हुईं।


पुलिस की कार्रवाई
आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर विधायक के तीन मंजिला मकान को कुर्क किया गया है। जहां विधायक की पत्नी सीमा बेग कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर नहीं हुई। जिसके चलते कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी हुआ और उसके अनुपालन में भदोही पुलिस ने कार्रवाई की गई है। फिलहाल जब्त सामानों की अनुमातिक कीमत अभी बता पाना मुश्किल है। यह कदम अदालत के आदेश पर उठाया गया, क्योंकि विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार हैं और कोर्ट के समन के बावजूद उन्होंने कोर्ट में पेश होने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अदालत ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। पुलिस टीम देर शाम तक इस कार्रवाई को जारी रखे हुए थी।

 

 

UP: यूपी के सपा विधायक के घर पर पुलिस की कार्रवाई, उठा ले गए चम्मच से लेकर घर का सारा सामान

फंदे से लटककर नौकरानी ने दी थी जान

आपको बता दें कि सपा विधायक के मालिकाना मोहल्ले स्थित मकान के तीसरे मंजिल के एक कमरे में 8 सितंबर 2024 को नौकरानी नाजिया ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। वहीं मामले में पुलिस ने विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग पर बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सपा विधायक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?