Dark Mode
  • day 00 month 0000
गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर दौरे के दौरान युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर दौरे के दौरान युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जयपुर के दौरे पर रहे । बता दें कि जयपुर के दादिया गांव (Dadia village) में ‘सहकारिता और रोजगार उत्सव’ (Cooperative and Employment Festival) कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी(Diya Kumari), प्रेमचंद बैरवा, राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर के दौरे के दौरान (Amit Shah Jaipur visit) ने दादिया (Dadia village) पहुंचकर सहकारिता और युवा सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं को शुभारंभ किया। इसी के साथ अमित शाह ने जयपुर के दौरे (Amit Shah Jaipur visit) के दौरान ने राजस्थान पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने सहकारी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Jaipur visit) ने सरकारी नौकरी पाने वाले 8,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने भाषण में राजस्थान की कृषि उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि- राज्य मूंगफली, ज्वार, चना और तिलहन उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। साथ ही कहा कि- सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बीज संवर्धन और अन्य कार्यों के लिए नई समितियां गठित की गई है। जानकारी के मुताबिक- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता (International cooperatives) वर्ष घोषित किया है।

इसके तहत केंद्र सरकार ने राज्यों को सहकारिता के क्षेत्र में 54 टास्क सौंपे हैं। राजस्थान (Rajasthan) में सहकार सम्मेलन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?