
12 जुलाई 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Renuka
- July 12, 2025
- IIT कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शिरकत की। वहीं राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में विद्यार्थियों को डिग्रियां और गोल्ड मेडल भी दिए गए।
- उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार "नए भारत के नए राजस्थान" के संकल्प के साथ जनकल्याण और सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है।
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से बीकानेर के जयमलसर में बने देश के पहले राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय का लोकार्पण केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया।
- अजमेर में आयोजित रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और मंत्री सुरेश सिंह रावत भी मौजूद रहे।
- डीग में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने जनसंख्या स्थायित्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा सहयोगिनियों, स्वास्थ्य संस्थानों व पंचायतों को सम्मानित किया। समारोह में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और प्रतीकात्मक चेक प्रदान कर उनकी सेवाओं की सराहना की गई।
- श्री गंगानगर के रायसिंहनगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 500 छायादार पौधे लगाकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया और स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करवाईं। वहीं मुस्लिम समाज ने स्वागत कर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
- नगर निगम कोटा दक्षिण में उपमहापौर पवन मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने आयुक्त को कार्यों की धीमी प्रगति और फाइलों में देरी पर विरोध जताया। साथ ही आश्वासन से असंतुष्ट पार्षदों ने आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।
- NSUI छात्रों ने कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल को राजकीय कला महाविद्यालय के नवीन भवन तक जाने वाली जर्जर सड़क की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
- बीकानेर में रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने 50 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए और ‘वन राष्ट्र, एक चुनाव’ बिल पर संसदीय समिति की चर्चा की। उन्होंने रेलवे व पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को बधाई दी।
- खैरथल कृषि मंडी में कुछ दिन पहले हुई 2.5 लाख की लूट के विरोध में व्यापारियों ने मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया है। व्यापारियों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
- राजस्थान में मानसून सक्रिय होकर कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है, जबकि किसानों के लिए यह लाभदायक है। मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1712)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (334)
- दुनिया (719)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (413)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (189)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (135)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (89)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (317)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%