Dark Mode
  • day 00 month 0000
अमित शाह ने केरल सरकार पर साधा निशाना, कहा -एलडीएफ और यूपीए सरकारें भ्रष्ट

अमित शाह ने केरल सरकार पर साधा निशाना, कहा -एलडीएफ और यूपीए सरकारें भ्रष्ट

केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में BJP के प्रदेश समिति के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया। अमित शाह ने केरल की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के अलावा कोई भी दूसरी सरकार विकास नहीं करवा सकती। उन्होंने केरल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि LDF और UPA दोनों सरकारें भ्रष्ट हैं और केरल में कोई खास बदलाव नहीं ला सकी।

 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम की शुरुआत केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत के. जी. मरार की कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया और पार्टी का झंडा फहराने के बाद एक वहां पौधा भी लगाया।

 

अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि LDF ने विस्फोटक घोटाला, सहकारी बैंक घोटाला, एआई कैमरा घोटाला, लाइफ मिशन घोटाला, पीपीई किट घोटाला और भारत का सबसे बड़ा घोटाला राज्य प्रायोजित सोने की तस्करी जैसे घोटाले किये।

 

अमित शाह ने कहा कि अगर केरल का विकास चाहते है तो बीजेपी का सरकार में आना जरूरी है। अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने के बारे में भी बात की और पाकिस्तान के आतंकवाद के बारे में भी जिक्र किया।

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ही हैं जो आतंकवाद को सही जवाब दे सकते हैं, हमारी सरकार ने पहलगाम हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर आतंकियों को उनके ठिकानों में घुसकर मार गिराया।

 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केरल सरकार पे निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने केरल के विकास के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई राशि से कई गुना राशि जारी की है।


अमित शाह ने कहा कि केरल के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के तीन प्रमुख दृष्टिकोण, पहला भ्रष्टाचार मुक्त शासन, दूसरा सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं, और तीसरा राजनीतिक लाभ से परे केरल का विकास है।

 

अमित शाह ने कहा कि 'आज मैं केरल में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को याद कर रहा हूं, जिन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी से पार्टी की सोच को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि केरल एक पवित्र जगह है, क्योंकि यहीं पर श्री आदि शंकराचार्य जैसे महान व्यक्ति का जन्म हुआ था। मैं आदि शंकराचार्य को श्रद्धांजलि देता हूं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?