
सहकार और रोजगार उत्सव में भजनलाल शर्मा का हमला: कांग्रेस का गरीबों से कोई नाता नहीं
-
Shweta
- July 17, 2025
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने 'सहकार और रोजगार उत्सव' के मंच से कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर केवल झूठे वादे किए, लेकिन उनके कार्य कभी ज़मीन पर नहीं दिखे। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजनाओं (Welfare Schemes for Poor) की विस्तार से जानकारी दी।
कांग्रेस पर लगाए झूठे वादों के आरोप
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने कहा कि कांग्रेस का गरीबों से कभी कोई वास्तविक जुड़ाव नहीं रहा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने सिर्फ वादे किए, लेकिन धरातल पर उनका असर कभी नहीं दिखा।" इसके विपरीत, मोदी सरकार ने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2014 के बाद से केंद्र और राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू की हैं।
पीएम आवास योजना में बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत राजस्थान में 1,15,000 से अधिक घर बन चुके हैं और 7,70,000 नए आवासों को मंजूरी दी गई है। साथ ही, 9.5 लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए हैं, जिससे वे अपनी ज़मीन के कानूनी मालिक बन सके हैं। घुमंतु, अर्धघुमंतु और बीपीएल वर्ग के करीब 26,000 परिवारों को पट्टे भी बांटे गए हैं।
सस्ती गैस और खाद्य सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदों को सिर्फ 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। 'किंवदंतु अभियान' के माध्यम से 51 लाख नए पात्र लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा गया है। यह कदम गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा प्रयास है।
पंडित दीनदयाल सम्मेलन पखवाड़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने बताया कि हाल ही में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्मेलन पखवाड़ा के दौरान राज्यभर में शिविर लगाकर लाखों जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। यह कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को साकार करने की दिशा में एक अहम पहल है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) का यह बयान राजस्थान की राजनीति 2025 (Rajasthan Politics 2025) में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1759)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (288)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (740)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (539)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (169)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (422)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (121)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (324)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (69)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..